September 20, 2024
  • होम
  • राहुल को 370 पर मिला पाकिस्तान का साथ तो भयंकर भड़के शाह, लगा दी सबकी वॉट

राहुल को 370 पर मिला पाकिस्तान का साथ तो भयंकर भड़के शाह, लगा दी सबकी वॉट

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : September 19, 2024, 2:25 pm IST

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हो रहे चुनाव की चर्चा पाकिस्तान में भी खूब हो रही है। अनुच्छेद 370 हटने का मुद्दा भारत के न सिर्फ विपक्षी पार्टी बल्कि पाक्सितान में भी उठाया जा रहा है। इसी बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने ख्वाजा आसिफ ने धारा 370 को लेकर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ खड़े होने की बात कही है। कांग्रेस को इस तरह से पाकिस्तान से मिले सपोर्ट पर भारत में बवाल मच गया है। गृह मंत्री शाह खुद इस मामले में घुस आये हैं।

कांग्रेस फिर एक्सपोज

अमित शाह ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को लताड़ा है। शाह ने लिखा है कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का आर्टिकल 370 और 35A पर कांग्रेस और JKNC के समर्थन की बात ने एक बार फिर कांग्रेस को एक्सपोज कर दिया है। इस बयान ने पुनः यह स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे भी एक हैं और एजेंडा भी। पिछले कुछ वर्षों से राहुल गांधी देशवासियों की भावनाओं को आहत करते हुए हर एक भारत विरोधी ताकतों के साथ खड़े रहे हैं।

नहीं आएगा आर्टिकल 370

शाह ने आगे कहा कि एयर स्ट्राइक व सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने हों या भारतीय सेना के बारे में आपत्तिजनक बातें करना हो। राहुल की कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान के सुर हमेशा एक रहे हैं और कांग्रेस का हाथ हमेशा देशविरोधी शक्तियों के साथ रहा है। लेकिन कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान यह भूल जाते हैं कि केंद्र में मोदी सरकार है। इसलिए कश्मीर में न तो आर्टिकल 370 वापस आने वाला है और न ही आतंकवाद।

 

ये तो बस शुरुआत! टॉयलेट जाने और खाने से भी डरोगे, हिजबुल्लाह को इजरायल ने फिर धमकाया

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन