• होम
  • देश-प्रदेश
  • जब शिवाजी महाराज के सामने लाई गई नवाब की बहू, ओवैसी ने बताया मराठाओं का इतिहास, कहा मैं उनकी…

जब शिवाजी महाराज के सामने लाई गई नवाब की बहू, ओवैसी ने बताया मराठाओं का इतिहास, कहा मैं उनकी…

AIMIM के एक्स हैंडल से असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वो शिवाजी महाराज की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में ओवैसी बताते हैं कि जब एक नवाब कि बहू को शिवाजी के सामने पेश किया गया तो उन्होंने क्या किया।

_Asaduddin Owaisi on Chhatrapati Shiva ji
inkhbar News
  • February 20, 2025 12:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली। विक्की कौशल की नई फिल्म छावा ने लोगों के बीच शिवाजी महाराज की चर्चा तेज कर दी है। अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी मराठा इतिहास की बात की है। उन्होंने कहा कि भाजपा शिवाजी के नाम पर गलत प्रोपेगेंडा फैला रही है। साथ ही कहा कि शिवाजी कभी भी मुसलमानों से नफरत नहीं करते थे। AIMIM के आधिकारिक एक्स हैंडल से उनका एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वो शिवाजी महाराज की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में ओवैसी बताते हैं कि जब एक नवाब कि बहू को शिवाजी के सामने पेश किया गया तो उन्होंने क्या किया।

मैं शिवाजी की बहुत इज्जत करता हूं- ओवौसी

वीडियो में ओवैसी ने कहा, ‘मैं अपने मराठा भाइयों से कहना चाहूंगा कि असदुद्दीन ओवैसी छत्रपति शिवाजी महाराज का बहुत सम्मान करता है और आगे भी करता रहेगा, इंशा अल्लाह। छत्रपति शिवाजी महाराज मुसलमानों के खिलाफ नहीं थे। यह भाजपा का झूठा प्रचार है।’ उन्होंने कहा, ‘जब छत्रपति शिवाजी महाराज ने कल्याण पर विजय प्राप्त की, तो कल्याण के नवाब की बहू को उनके सामने लाया गया। तब शिवाजी महाराज ने कहा कि वह मेरी भी बहू जैसी है और उसे वापस भेज दिया।’

भाजपा आरएसएस झूठ फैलाते हैं

एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा, ‘भाजपा और आरएसएस के लोगों मुझे बताओ, जब छत्रपति शिवाजी महाराज आगरा किले से भागे थे, तो उनके साथ कौन था? मदारी मेहतर उनके साथ थे और वह मुसलमान थे। छत्रपति शिवाजी का शीर्ष सेनापति कौन था, मुझे उसका नाम बताओ? उसका नाम इब्राहिम खान था।’

उन्होंने आगे कहा, ‘बीजेपी वाले मुझे बताएं कि शिवाजी महाराज के साथ लॉ ऑफिसर कौन था? उसका नाम काजी हैदर था। जब शिवाजी महाराज को बताया गया कि वह काजी हैदर हैं, मुसलमान हैं, तो छत्रपति शिवाजी महाराज ने कहा था कि किसी व्यक्ति की योग्यता उसके धर्म से नहीं बल्कि उसके काम से निर्धारित होती है। लेकिन बीजेपी वाले अलग ही कैसेट बजाते हैं।’

Also Read- रेखा गुप्ता से मिलने रामलीला मैदान पहुंचीं AAP की ये दिग्गज नेता! केजरीवाल हुए हक्का-बक्का

रेखा के CM बनने पर प्रवेश वर्मा नाराज, पिता का जिक्र कर हुए भावुक, कहा- अब…