नई दिल्ली। आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी को धमकी दी। उन्होंने कहा कि वो भगोड़ा कहे जाने को लेकर राहुल गांधी को यूके की कोर्ट में ले जाएंगे। इस बीच ललित मोदी की धमकी को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा […]
नई दिल्ली। आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी को धमकी दी। उन्होंने कहा कि वो भगोड़ा कहे जाने को लेकर राहुल गांधी को यूके की कोर्ट में ले जाएंगे। इस बीच ललित मोदी की धमकी को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि पीएम मोदी अब राहुल गांधी को कानूनी कार्रवाई की धमकी देने के लिए विदेश से मदद ले रहे हैं।
आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने खुद को भगोड़ा कहे जाने पर सवाल उठाते हुए अपने ट्वीट में लिखा , मैं देखता हूं कि हर कोई और राहुल गांधी के करीबी सहयोगी अक्सर मुझे भगोड़ा कहते हैं, क्यों? कैसे? उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि मुझे कब कोर्ट द्वारा दोषी ठहराया गया। मैं पप्पू उर्फ राहुल गांधी की तरह नहीं हूं, मैं एक सामान्य नागरिक हूं।
ललित मोदी ने आगे लिखा कि, ऐसा लगता है कि विपक्ष के नेताओं के पास अब करने के लिए कुछ नहीं है। उनके पास या तो गलत जानकारी है या फिर वे हमेशा बदले की भावना से बोलते हैं। ललित ने कहा कि मैंने राहुल गांधी के खिलाफ तुरंत यूके की अदालत में जाने का फैसला किया है। मुझे यकीन है कि उन्हें (राहुल गांधी) कुछ ठोस सबूतों के साथ कोर्ट आना होगा। मैं उन्हें खुद पूरी तरह से बेवकूफ बनते हुए देखना चाहता हूं।
एक अन्य ट्वीट में ललित मोदी ने लिखा कि मैंने दुनिया का सबसे बड़ा खेल इवेंट ‘आईपीएल’ बनाया है, जिसमें करीब 100 अरब डॉलर की कमाई की है। ललित ने लिखा कि मैंने पिछले 15 सालों में एक भी पैसा लिया है, ये साबित नहीं हुआ है। इसके साथ ही कई कांग्रेसी नेताओं को टैग करते हुए ललित ने दावा किया कि इनके पास विदेशों में काफी संपत्ति है और वे इसका पता और फोटो भी भेज सकते हैं।