Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जब विधायक ने लोगों को बेची चाय, 10 मिनट में कमा डाले 5000 रुपये

जब विधायक ने लोगों को बेची चाय, 10 मिनट में कमा डाले 5000 रुपये

विधायकों और सांसदों को गद्दी मिलते ही अकसर ईगो में जनता से दूर देखा जाता है वहीं चुनाव आते ही वे जनता को लुभाने की कोई कसर नहीं छोड़ते. ऐसा ही नजारा कर्नाटक के मैसूर में देखने को मिला जब विधायक चाय बेचने लगे. जेडी (एस) के बागी विधायक जमीर अहमद को चाय बेचते देखकर खरीदने वालों का तांता लग गया और लोगों ने 10 मिनट में पांच हजार रुपये की चाय खरीद डाली.

Advertisement
when MLA sell tea
  • March 23, 2018 8:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मैसूर. कर्नाटक के मैसूर में उस चाय वाले को अंदाजा भी नहीं होगा कि एक दिन में वह इतनी कमाई कर लेगा. दरअसल शुक्रवार को एक विधायक चाय के स्टॉल पर पहुंच गए और खुद ही केटल लेकर चाय बेचने लगे. विधायक से चाय खरीदने के लिए उनके समर्थकों की भीड़ लग गई और 10 मिनट में ही 5000 रुपये कमा लिये. चाय बेचने वाले विधायक थे जेडी (एस) के बागी जमीर अहमद. जमीर अहमद ने उस चाय वाले को चाय के 5000 रुपये के अलावा 10 हजार रुपये अपनी तरफ से और दिए.

दरअसल मामला यह है कि जेडी (एस) के बागी विधायक जमीर अहमद एक सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे. उद्घाटन के बाद मुस्लिम कोऑपरेटिव बैंक सर्कल के सामने लगे एक चाय स्टॉल पर पहुंच गए. यहां पहुंचने के बाद वे अपने साथी विधायक वासु के साथ चाय बेचने लगे. विधायक को चाय बेचते देखकर वहां चाय पीने के लिए कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई. पार्टी के प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी विधायक से चाय ली.

कार्यकर्ताओं ने विधायक को एक चाय के 100 से 200 रुपये दिए. इसके चलते विधायक ने करीब 10 मिनट में ही 5000 रुपये की चाय बेच डाली. विधायक ने इस राशि में 10 हजार रुपये अपनी तरफ से भी जोड़े और चाय विक्रेता को दे दिए. इस दौरान चाय विक्रेता सहित विधायक समर्थक भी खुश नजर आए. इससे विधायक ने जमीन पर काम करने की एक छाप वहां मौजूद लोगों पर छोड़ दी.

राजस्थान : 1 करोड़ दहेज में देने वाले चायवाले पर IT ने कसा शिकंजा, भेजा समन

महाराष्ट्रः येवले टी सेंटर के मालिक ने सेट किया बेंचमार्क, चाय बेचकर कमाए 12 लाख रुपए महीना

Tags

Advertisement