नई दिल्ली: कनाडा में पिछले दिनों हिंदुओं पर हुए हमले को लेकर भारत में गुस्से का माहौल है. इस बीच असम की पार्टी एआईयूडीएफ (ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट) डॉ. हाफिज रफीकुल इस्लाम ने इस घटना पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. इसके साथ ही कनाडा की सरकार से आरोपियों के […]
नई दिल्ली: कनाडा में पिछले दिनों हिंदुओं पर हुए हमले को लेकर भारत में गुस्से का माहौल है. इस बीच असम की पार्टी एआईयूडीएफ (ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट) डॉ. हाफिज रफीकुल इस्लाम ने इस घटना पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. इसके साथ ही कनाडा की सरकार से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
डॉ. हाफिज रफीकुल इस्लाम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. एक भारतीय नागरिक होने के नाते हम ना सिर्फ इसकी निंदा करते हैं बल्कि कनाडा सरकार से मांग करते हैं कि मेरे हिंदू भाइयों पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो.
इसके साथ ही एआईयूडीएफ के विधायक ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से भी बड़ी मांग की है. उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार को कनाडा सरकार से इस मसले पर बात करनी चाहिए. साथ ही ऐसी घटना दोबा ना हो इसके लिए ठोस कदम भी उठाना चाहिए. रफीकुल इस्लाम ने कहा कि हम चाहते हैं कि भारत और कनाडा की सरकार इस मामले पर बैठकर एक सार्थक चर्चा करे.
भारत के आंख दिखाते ही एक्शन में कनाडा, हिंदू मंदिर पर हुए हमले में 3 गिरफ्तार