हेमंत सोरेन ने CM पद से हटाया तो JMM के 6 विधायक ले उड़े चंपई, झारखंड में हाहाकार!

नई दिल्ली: झारखंड में इस साल के आखिरी में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर राज्य में सियासी हलचल तेज है. इस बीच राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी सीएम हेमंत सोरेन को बड़ा झटका देने की तैयारी में है. बीजेपी चुनाव से ठीक पहले सोरेन परिवार के सबसे भरोसेमंद नेता को अपनी पार्टी में शामिल करवा सकती है. यह दिग्गज नेता कोई और नहीं बल्कि झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन हैं. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद चंपई झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) से नाराज चल रहे हैं और वह जेएमएम के 6 विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

चंपई गए तो सोरेन को होगा बड़ा नुकसान

बता दें कि चंपई सोरेन अगर जेएमएम छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामते हैं तो यह सीएम हेमंत सोरेन के लिए बड़ा झटका माना जाएगा. चंपई की गिनती सोरेन परिवार के सबसे करीबी और विश्वस्त नेताओं में होती है. हेमंत को जब जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था तब वह चंपई को ही अपनी गद्दी सौंपकर जेल गए थे.

चंपई को सीएम पद से हटाना हेमंत की भूल

रांची के सियासी गलियारों में चर्चा है कि चंपई सोरेन को सीएम पद से हटाना हेमंत सोरेन की बड़ी भूल साबित हो सकती है. चंपई चाहते थे कि चुनाव तक वह सीएम पद रहें. इसके बाद विधानसभा चुनाव में अगर महागठबंधन (जेएमएम+कांग्रेस+राजद+वामदल) को फिर से जीत मिलती है तो हेमंत सोरेन दोबारा सीएम बनें. हालांकि जेल से छूटने के तुरंत बाद हेमंत ने चंपई को हटाकर फिर से सीएम की कुर्सी पर विराजमान हो गए. उनके इस फैसले से चंपई को बहुत निराशा हुई. जिसके बाद अब संभावना जताई जा रही है कि वह जेएमएम का साथ छोड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें-

झारखंड: कांग्रेस नेता आलमगीर आलम को कोर्ट से लगा झटका, जमानत याचिका हुई खारिज

Tags

bjpChampai Sorenhemant soreninkhabarjharkhandJharkhand Politicsjmmइनखबरचंपई सोरेनजेएमएम
विज्ञापन