Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मीडिया के सामने कर्नाटक के मंत्री पर भड़कीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- कहां है मिनट टू मिनट प्रोग्राम

मीडिया के सामने कर्नाटक के मंत्री पर भड़कीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- कहां है मिनट टू मिनट प्रोग्राम

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण बारिश से हुए नुक्सान का आकलन करने पहुंची. पिछले हफ्ते इस क्षेत्र में भारी बारिश के कारण 12 लोगों की मौत हो गई थी. बाढ़ग्रस्‍त जिले का जायजा लेने के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण मीडिया के सामने अपना आपा खो बैठी. रक्षा मंत्री के गुस्से का शिकार प्रभारी मंत्री सा रा महेश हुए. बता दें कि निर्मला सीतारमण कर्नाटक से राज्‍य सभा सांसद हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक समय के अभाव के चलते महेश ने निर्माला सीतारमण से जल्‍द से जल्‍द प्रेस कांफ्रेंस समाप्त करने को कहा. इससे निर्माला सीतारमण नाराज हो गईं.

Advertisement
महेश ने निर्माला सीतारमण से जल्‍द से जल्‍द प्रेस कांफ्रेंस समाप्त करने को कहा
  • August 24, 2018 11:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

कर्नाटक: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कोडागु का दौरा किया. कोडागु में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की वजह से काफी क्षति पहुंची है. बाढ़ग्रस्‍त इलाकों का जायजा लेने के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण मीडिया के सामने आपा खो बैठीं जब  कर्नाटक के प्रभारी मंत्री सा रा महेश ने उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म करने कहा. इस पर निर्मला सीतारमण ने मंत्री और वहां की डीएम से मिनट टू मिनट प्रोग्राम मांगा.

दोपहर करीब 12 बजे वह प्रभारी मंत्री सा रा महेश के साथ मीडिया को संबोधित करने आईं. कुर्सी पर बैठते ही उन्‍होंने प्रभारी मंत्री महेश को गुस्‍से में कुछ कहा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक समय के अभाव के चलते महेश ने निर्माला सीतारमण से जल्‍द से जल्‍द प्रेस कांफ्रेंस समाप्त करने को कहा. इससे निर्माला सीतारमण नाराज हो गईं और उन्‍होंने कहा कि वह जिला प्रशासन की तरफ से बनाए गए कार्यक्रम का पालन कर रही हैं और समय की कमी उनकी गलती नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि मैं केंद्रीय मंत्री हूं. हैरानी की बात है कि मैं आपके निर्देश मान रही हूं. इसके बाद उन्‍होंने कोडागु के डिप्‍टी कमिश्‍नर श्री विद्या से पूछा कि क्‍या कार्यक्रम सही से चल रहा है. उन्‍होंने महेश और श्री विद्या से आपसी मतभेद भुलाने और शर्मिंदा न करने को कहा.

जब मीडियाकर्मियों ने रक्षामंत्री निर्माल सीतारमण से कैमरे के सामने जोर से बोलने को कहा तो उन्होंने कहा कि माइक चालू हैं. सब कुछ रिकॉर्ड हो सकता है. आप जितना चाहे रिकॉर्ड कर सकते हैं. इससे पहले रक्षामंत्री निर्माल सीतारमण ने कोडागु में राहत कैंप का दौरा किया और वहां लोगों को हर तरह की मदद का भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि मैं गृहमंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलूंगी और जिले की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिपोर्ट पेश करूंगी.

https://www.facebook.com/IRifatJawaid/videos/236667130376877/

केरल में बाढ़ से तबाह हुए घर को देखने पहुंचा शख्स रह गया भौचक्का, आंगन में घूम रहा था मगरमच्छ

केरल बाढ़ के लिए UAE ने 700 करोड़ रुपये की मदद देने का कोई एेलान किया ही नहीं

Tags

Advertisement