जयपुर: विवादित बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाले राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शांति धारीवाल एक बार फिर से चर्चा में हैं. दरअसल, धारीवाल राजस्थान विधानसभा में भाषण दे रहे थे. इस दौरान सभापति ने समय का हवाला देते हुए उन्हें अपना भाषण खत्म करने को कहा. फिर क्या था, धारीवाल अपना आपा खो बैठे और सभापति के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर दिया. उस वक्त आसन पर सभापति संदीप शर्मा बैठे हुए थे.
बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल सदन में वक्तव्य दे रहे थे. इस दौरान सभापति ने कहा कि समय कम है और कई लोगों को अभी बोलना है. इसलिए आप अपना भाषण जल्द खत्म करिए. इस पर धारीवाल ने कहा कि कितने भी लोग बोलने वाले हों. सदन को ज्यादा देर तक चला देना. इसके बाद शांति धारीवाल ने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि अरे @#$%^ तुम कोटा के रहने वाले हो ना. तुम्हें कोटा में रहना है या नहीं?
वहीं, शांति धारीवाल के बयान पर राजस्थान की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी भड़क गई है. भाजपा प्रवक्ता प्रत्युष कांत ने कहा है कि कांग्रेस के नेता शांति धारीवाल ने सभापति को धमकी दी है कि आपको कोटा में रहना है या फिर नहीं. यह संवैधानिक पद पर बैठे हुए व्यक्ति का अपमान है. कांग्रेस दिल्ली में तो संविधान की रक्षा करने का ढोंग करती है, लेकिन राज्य में खुद ही संवैधानिक पद पर बैठे हुए लोगों को सम्मान नहीं देती है.
यूपी के साथ-साथ राजस्थान में भी पक रही सियासी खिचड़ी, शर्मा जी के हाथ से जाएगी सीएम की कुर्सी?
नितिन गडकरी ने कहा कि बच्चे पैदा करना और उनका पालन-पोषण करना माता-पिता का कर्तव्य…
दो कुत्तों का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वे कुछ ऐसा…
इस वायरल वीडियो में एक पान वाला महिला को फायर पान दिखा रहा होता है।…
शख्स मासूम बच्चों को बेरहमी से पीट रहा है. लाठियों की मार से बच्चे बुरी…
माल्या ने ईडी से राहत मांगी है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि ईडी…
सोशल मीडिया पर हर कोई फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के डायलॉग्स और गानों पर…