September 8, 2024
  • होम
  • जब भरे सदन में स्पीकर को गाली देने लगे कांग्रेस नेता, अबे ब#$@% तुम्हें….

जब भरे सदन में स्पीकर को गाली देने लगे कांग्रेस नेता, अबे ब#$@% तुम्हें….

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : July 26, 2024, 5:47 pm IST

जयपुर: विवादित बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाले राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शांति धारीवाल एक बार फिर से चर्चा में हैं. दरअसल, धारीवाल राजस्थान विधानसभा में भाषण दे रहे थे. इस दौरान सभापति ने समय का हवाला देते हुए उन्हें अपना भाषण खत्म करने को कहा. फिर क्या था, धारीवाल अपना आपा खो बैठे और सभापति के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर दिया. उस वक्त आसन पर सभापति संदीप शर्मा बैठे हुए थे.

अरे @#$%^ तुम्हें कोटा में रहना है या नहीं

बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल सदन में वक्तव्य दे रहे थे. इस दौरान सभापति ने कहा कि समय कम है और कई लोगों को अभी बोलना है. इसलिए आप अपना भाषण जल्द खत्म करिए. इस पर धारीवाल ने कहा कि कितने भी लोग बोलने वाले हों. सदन को ज्यादा देर तक चला देना. इसके बाद शांति धारीवाल ने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि अरे @#$%^ तुम कोटा के रहने वाले हो ना. तुम्हें कोटा में रहना है या नहीं?

बीजेपी बोली- ये संवैधानिक पद का अपमान

वहीं, शांति धारीवाल के बयान पर राजस्थान की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी भड़क गई है. भाजपा प्रवक्ता प्रत्युष कांत ने कहा है कि कांग्रेस के नेता शांति धारीवाल ने सभापति को धमकी दी है कि आपको कोटा में रहना है या फिर नहीं. यह संवैधानिक पद पर बैठे हुए व्यक्ति का अपमान है. कांग्रेस दिल्ली में तो संविधान की रक्षा करने का ढोंग करती है, लेकिन राज्य में खुद ही संवैधानिक पद पर बैठे हुए लोगों को सम्मान नहीं देती है.

यह भी पढ़ें-

यूपी के साथ-साथ राजस्थान में भी पक रही सियासी खिचड़ी, शर्मा जी के हाथ से जाएगी सीएम की कुर्सी?

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन