Inkhabar logo
Google News
बीजेपी ने बहुमत खोया तो धौंस दिखा रही JDU, नीतीश के करीबी नेता ने तो हद पार कर दी!

बीजेपी ने बहुमत खोया तो धौंस दिखा रही JDU, नीतीश के करीबी नेता ने तो हद पार कर दी!

पटना/नई दिल्ली: बिहार में एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. सत्ताधारी जेडीयू और बीजेपी के बीच तकरार खुलकर सामने आ रही है. इस बीच सीएम नीतीश कुमार के करीबी नेता और एमएलसी संजय सिंह ने बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में पटना की बाढ़ से दावेदारी ठोकेंगे. बता दें कि इस विधानसभा सीट पर पहले से ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) का विधायक है.

संजय ने क्या कहा?

जेडीयू एमएलसी संजय सिंह का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में वह कुछ लोगों से कह रहे हैं कि हम बाढ़ सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. आप सभी बिल्कुल चिंता मत करिए. जब लोगों को मन बन जाता है तो युद्ध के मैदान में क्या होगा ये नहीं सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि अब जब युद्ध के मैदान में कूद ही गए हैं तो अंतिम सीमा तक लड़ाई करेंगे. बता दें कि संजय सिंह के ऐलान के बाद पटना में सियासी बवाल खड़ा हो गया है.

टेंशन में बीजेपी

संजय सिंह के बाढ़ से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता टेंशन में आ गए हैं. मालूम हो कि पटना की बाढ़ विधानसभा सीट से ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू वर्तमान विधायक हैं. ज्ञानू साल 2005 से इस सीट से विधायक हैं. पहले वह जनता दल (यूनाइटेड) के साथ थे. 2005 और 2009 में वे जेडीयू के टिकट पर यहां से जीते थे. इसके बाद 2015 और 2020 में बीजेपी के निशान पर यहां से विधायक बने हैं.

यह भी पढ़ें-

नीतीश-तेजस्वी मुलाकात के बाद अब लालू कर रहे बैठक, मोदी को घेरने की तैयारी में बिहार CM

Tags

bihar newsBihar PoliticsbjpinkhabarjduNitish Kumar
विज्ञापन