बीते गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद एक तरफ जहां सारा राष्ट्र दुख में डूबा हुआ है वहीं वाजपेयी ये जुड़े लोग उनसे जुड़े किस्सों के साथ उन्हें याद कर रहे हैं. आइये आपको बताते हैं कि स्वभाव से मजाकिया अटल जी ने क्या किया जब राजस्थान हाईकोर्ट के एडीशनल एडवोकेट जनरल श्यान सुंदर लद्रेचा ने अपनी शादी का न्योता देने के लिए उन्हें खत लिखा.
नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को 93 की उम्र में निधन हो जाने से राष्ट्र शोक में डूब गया है. आज हर कोई उन्हें याद कर रहा है. ऐसे में राजस्थान हाईकोर्ट के एडीशनल एडवोकेट जनरल श्यान सुंदर लद्रेचा ने एक पुराने किस्से के साथ उन्हें याद किया. उन्होंने कहा कि 1991 में जब उनकी शादी होने जा रही थी को उस समय सांसद रहे अटल बिहारी वाजपेयी को न्योता देने के लिए एक पत्र लिखा.
ऐसे में अपनी हाजिर जवाबी और मजाकिया स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले अटल बिहारी वाजपेयी ने खत का जवाब भी बेहद शानदार अंदाज में दिया. वाजपेयी जी ने खत के जवाब में लिखा- ‘प्रिय श्याम सुंदर जी, आपका 13 फरवरी के पत्र मिला. जानकर प्रसन्ना हुई कि आप चतुर्भुज होने जा रहे हैं. बहुत बहुत धन्यवाद. इच्छा होते हुए भी मेरी आ पाना संभव नहीं है क्योंकि यहां भी एक बारात चढ़ रही है. आडवाणी जी उसमें दूल्हा है. नई दिल्ली की सरकार को ब्याह कर लाना है. शुभकामनाएं.’
बता दें कि चंद्रशेखर की सरकार के गिरने के बाद देश में 1991 की गरमियों में मध्यावधि चुनावों का तैयारी चल रही थी. उस समय आडवाणी सोमनाथ से समस्तीपुर रथ यात्रा कर रहे थे और वे राम मंदिर की मुहीम के केंद्र और चेहरा बन गए थे. लदरेचा ने कहा कि वाजपेयी जी की मौत से उन्हें निजी हानि का अहसास हो रहा है क्योंकि वे उन्हें उनके आरएसएस के दिनों से जानते हैं.
अटल बिहारी वाजपेयी के इस फैसले के बाद घर-घर में बजने लगी थी मोबाइल की घंटी
योगी आदित्यनाथ बोले- अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को यूपी की हर नदी में प्रवाहित किया जाएगा