Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जब पाकिस्तान में वायरस की तरह फैला था बिलावल भुट्टो जरदारी और हिना रब्बानी खार का लव अफेयर

जब पाकिस्तान में वायरस की तरह फैला था बिलावल भुट्टो जरदारी और हिना रब्बानी खार का लव अफेयर

पाकिस्तान में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) नेता और पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार और पीपीपी चेयरमैन बिलावल भुट्टो के बीच प्यार के चर्चे काफी मशहूर रहे हैं. आलम तो यह हो गया था कि 2 बच्चों की मां हिना रब्बानी खार बिलावल से शादी की जिद पर अड़ गईं थी. हालांकि बिलावल के पिता आसिफ अली जरदारी दोनों के रिश्ते से बिल्कुल खिलाफ थे.

Advertisement
When Asif ali zardari son PPP leader Bilawal Bhutto and Hina rabbani khar love affair spread in pakistan like a virus
  • August 7, 2018 4:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री और पीपीपी नेता हिना रब्बानी खार दुनिया की खूबसूरत महिला नेताओं में से एक मानी जाती
हैं. सुंदरता के साथ-साथ हिना रब्बानी खार और  पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयमैन बिलावल भुट्टो के साथ अफेयर की खबरें खूब गर्म रही हैं. कहा जाता है कि बिलावल हिना रब्बानी खान से शादी की जिद की वजह से अपने पिता और पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से झगड़ चुके हैं. आइए जानते हिना रब्बानी खार और पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो की हाई प्रोफाइल प्रेम कहानी के बारे में.

बांग्‍लादेश के टेब्‍लॉयड ‘द ब्लिट्ज’ के मुताबिक, हिना रब्बानी खार का निकाह पाकिस्तान के रसूखदार बिजनेसमैन फिरोज गुलजार से हुआ. शादी के कुछ समय बाद हिना को एक दिन मालूम हुआ कि उनके पति फिरोज का उन्हीं के एक स्टाफ मेंबर के साथ संबंध है. इस बात को हिना झेल नहीं पाई और सदमे में आकर आत्महत्या करने की कोशिश भी की. उस दौरान 11 साल छोटे बिलावल से उनती बातचीत ज्यादा होने लगी. धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ गईं.

Hina Rabbani Khar Photos: पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री और बिलावल भुट्टो की पीपीपी नेता हिना रब्बानी खार की फोटो प्रोफाइल

गौरतलब है कि अब हिना रब्बानी खार जब भी विदेश जातीं तो बिलावल के खूब सारे तोहफे खरीद के लातीं.  दोनों खूब देर एक दूसरे से बातें करने में बिताने लगे. इसी दौरान हिना के पति फिरोज को उनपर शक हुआ. वहीं हिना ने एक बार ईद के मौके पर बिलावल को गुलदस्ते के साथ खत भेजा जिसमें लिखा था ‘कोई शक नहीं कि हमने काफी इंतज़ार किया है, और क्या यह समय इंतजार को खत्म करने का नहीं है. ईद मुबारक’. यह खत जरदारी के हाथ लग गया और दोनों के रिश्ते का खुलासा हो गया.

 

हिना रब्बानी खार और बिलावल भुट्टो का वायरल हुआ किस फोटो (इमेज सोर्स- सोशल मीडिया)

बांग्लादेशी अखबार की माने तो जब जरदारी ने हिना और बिलावल को गलत हालात में देखा तो बिलावल को खूब डांटा. वहीं हिना को भी पद से हटाने की धमकी दी गई. जरदारी ने हिना से कहा कि वे उनके मासूम बेटे के साथ शादी-शुदा होने के बावजूद संबंध कैसे रख सकती हो. वहीं हिना ने भी जवाब देते हुए जरदारी को उनकी जिंदगी में दखल न देने की हिदायत दी. हालांकि जब बिलावल को हिना को दी गई घमकी के बारे में पता चला तो उन्होंने पार्टी और मुल्क छोड़कर स्विटजरलैंड जाने की धमकी दी.

वहीं दूसरी ओर अखबार की रिपोर्ट से मामले खुलने पर संयुक्त राष्ट्र महासभा के 67वें अधिवेशन में हिस्सा लेने न्यूयार्क पहुंची हिना को फिरोज ने पाकिस्तान वापस आकर पूरे मामले की सफाई पेश करने को कहा. इसी बात को लेकर दोनों के बीच गर्मा गर्मी भी हुई. अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक बिलावल हिना से शादी करने की जिद पर अड़े थे. इसी वजह से जरदारी और उनके बीच तनाव की स्थिती बन गई थी.

हिना से जरदारी इतने नाराज थे कि उन्होंने खूफिया एंजेसी की मदद से हिना के पति और ससुर की गैलेक्सी टैक्सटाइल मिल के द्वारा सात करोड़ रुपए के बिजली बिल घोटाले की खबर फैलवाई थी. हिना रब्बानी खार शादी शुदा और दो बच्चों की मां थी, वहीं 30 वर्षीय बिलावल भुट्टो उनसे 11 साल छोटे थे. जिसको देखते हुए बिलावल के पिता आसिफ अली जरदारी दोनों के रिश्ते से बेहद खिलाफ हो गए थे. बता दें कि बिलावल और हिना का किस करते हुए फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो चुका है.

पाकिस्तान : दीपावली की रात शिव की भक्ति में तल्लीन दिखे बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल, यहां देखें VIDEO

जंग से पाकिस्तान को कभी नहीं मिलेगा कश्मीर: हिना रब्बानी

Tags

Advertisement