लिंचिंग, झूठी खबरों पर रोक लगाने पर वॉट्सएप सख्त, एक ही मैसेज 5 बार से ज्यादा नहीं कर पाएंगे फारवर्ड

देश में बढ़ रही मॉब लिंचिंग, फेक न्यूज और अफवाहों पर केंद्र सरकार की सख्ती के बाद वॉट्सएप ने इस समस्या से निपटने के लिए अपने नए फीचर Verificado टूल की टेस्टिंग शुरु कर दी है. इसके तहत अब यूजर्स एक मैसेज, फोटो या वीडियो को एक बार में पांच यूजर्स या पांच ग्रुप में ही भेज सकेंगे

Advertisement
लिंचिंग, झूठी खबरों पर रोक लगाने पर वॉट्सएप सख्त, एक ही मैसेज 5 बार से ज्यादा नहीं कर पाएंगे फारवर्ड

Aanchal Pandey

  • July 21, 2018 5:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः देश में फेक न्यूज और अफवाहों के चलते हुई मॉब लिंचिंग की घटनाओं के बाद केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाया है जिसके बाद वाट्सएप ने अपने नए फीचर की टेस्टिंग शुरु कर दी है. इस मामले में शुक्रवार को वॉट्सएस ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए इस बात को बताया कि उसका नया फीचर आने के बाद से यूजर किसी भी मैसेज, फोटो या वीडियो का एक बार में सिर्फ पांच लोगों या पांच ग्रुप में भी फॉरवर्ड कर सकेगा. इसके अलावा वॉट्सएप से फॉरवर्ड बटन को हटाने पर भी विचार किया जा रहा है. वर्तमान में वॉट्सएप मैसेज फॉरवर्ड करने की संख्या पर किसी तरह की रोक नहीं है.

वॉट्सएप अपने नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिसका इस्तेमाल साल के अंत में होने वाले चार राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में होगा. वॉट्सएप के इस नए फीचर का नाम हो है Verificado ये टूल फेक न्यूज वेरिफिकेशन टूल है. अगर ये चार राज्यों के चुनावों में सफल रहता है तो इसको 2019 के लोकसभा चुनावों में इस्तेमाल किया जाएगा.

वॉट्सएप के इस फेक न्यूज वेरिफिकेशन टूल को इस टेस्टिंग से पहले मैक्सिको में हुए आम चुनावों में इस्तेमाल किया जा चुका है. इस टूल की खास बात है कि इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी से भेजे जाने वाले मैसेज को स्कैन करता है और उसमें दी गई जानकारी की सत्यता को जांचता है. जिसके बाद अगर इस टूल को मैसेज में दिए गए तथ्यों में गलती मिलती है तो वो उसे फिल्टर कर प्लेटफॉर्म से हटा देगा.

बता दें कि भारत वॉट्सएफ के बढ़ते प्रयोग के चलते इसके यूजर्स की संख्या 200 मिलियन से ज्यादा हो चुकी है. पिछले काफी समय से देश के अलग-अलग राज्यों में फेक न्यूज और अफवाहों के चलते कई निर्दोष लोगों की हत्या और पिटाई के मामले सामने आने के बाद वॉट्सएप की तरफ से प्रमुख अखबारों में फेक न्यूज और अफवाहों से लोगों को सतर्क करने के लिए एक विज्ञापन भी जारी किया था. इसके अलावा वॉट्सएप आने वाले कई दिनों तक आम जनता की सुरक्षा के लिए कई तरह के कैंपेन भी चलाने वाला है.

 

गो-तस्करी के शक में भीड़ ने राजस्थान के अलवर में हरियाणा के अकबर खान को पीट-पीटकर मार डाला

अपने बच्चे से मिल रहे पिता को भीड़ ने समझ लिया बच्चा चोर और जमकर कर दी पिटाई

 

Tags

Advertisement