Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Whats App Corona Vaccine Slot: अब व्हाट्सऐप पर आसानी से बुक करें कोरोना वैक्सीन स्लॉट, जानें पूरा तरीका

Whats App Corona Vaccine Slot: अब व्हाट्सऐप पर आसानी से बुक करें कोरोना वैक्सीन स्लॉट, जानें पूरा तरीका

Whats App Corona Vaccine Slot:. अब व्हाटसऐप के ज़रिए भी वैक्सीन स्लॉट की बुकिंग की जा सकती है। इसके लिए व्हाट्सऐप इंक के चीफ एक्जक्यूटिव ऑफिसर विल कैथकार्ट ने ट्वीटर पर लिखा कि हम हेल्थ मिनिस्ट्री और @mygovindia के साथ मिलकर ये वैक्सीन से जुड़ा ये काम करेंगे। अब लोग व्हाट्सऐप के जरिए भी अपना वैक्सीन स्लॉट बुक कर सकते हैं। तरीका भी एकदम आसान है।

Advertisement
Whats App Corona Vaccine Slot
  • August 24, 2021 11:42 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. अब व्हाटसऐप के ज़रिए भी वैक्सीन स्लॉट की बुकिंग की जा सकती है। इसके लिए व्हाट्सऐप इंक के चीफ एक्जक्यूटिव ऑफिसर विल कैथकार्ट ने ट्वीटर पर लिखा कि हम हेल्थ मिनिस्ट्री और @mygovindia के साथ मिलकर ये वैक्सीन से जुड़ा ये काम करेंगे। अब लोग व्हाट्सऐप के जरिए भी अपना वैक्सीन स्लॉट बुक कर सकते हैं। तरीका भी एकदम आसान है।

‘Book Slot’ लिखकर @MyGovIndia Corona Helpdesk को व्हाटसऐप पर भेजें।
OTP वैरिफाई करें
इसके बाद स्लॉट बुक करने के लिए दिए गए स्टैप्स फॉलो करें – wa.me/919013151515

@MyGov के सीईओ अभिषेक ने व्हाट्सऐप के जरिए स्लॉट बुक करने की पूरी प्रकिया को विस्तार से बताते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने बताया कि बुक स्लॉट लिखकर व्हाट्सऐप पर माईगवइंडिया कोरोना हेल्पडेस्क को भेजें। ओटीपी वैरिफाई करें और स्लॉट बुक करने के लिए स्टेप्स फॉलो करें।

इसके अलावा आप इस हेल्पलाइन के जरिए अपना सर्टिफिकेट भी डाउनलॉड कर सकते हैं। व्हाट्सऐप के सीईओ विल कैथकार्ट केमुताबिक अभी तक 3 मिलियन लोग व्हाट्सऐप के जरिए अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर चुके हैं।

Punjab National Bank: पीएनबी दे रहा 10 लाख का फायदा, अगर बैंक में खाता है तो उठाएं ये फायदे

आगरा में जन्मदिन समारोह के दौरान इमारत गिरने से 2 की मौत, 15 घायल

Tags

Advertisement