Shankaracharya Statement on PM Modi: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद इन दिनों अपने बयान को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। इसी बीच उन्होंने बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के हाथों गलत काम करवाए जा रहे हैं। इसे लेकर हम उन्हें आगाह भी कर रहे हैं लेकिन हमारी कोई सुनता नहीं है। बता दें […]
Shankaracharya Statement on PM Modi: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद इन दिनों अपने बयान को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। इसी बीच उन्होंने बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के हाथों गलत काम करवाए जा रहे हैं। इसे लेकर हम उन्हें आगाह भी कर रहे हैं लेकिन हमारी कोई सुनता नहीं है। बता दें कि शंकराचार्य अनंत और राधिका की शादी में आशीर्वाद देने पहुंचे थे। समारोह के बाद उन्होंने पीएम मोदी को लेकर ये बयान दिया।
शंकराचार्य ने कहा हमारे पास कोई भी आता है तो हम उनका स्वागत करते हैं। आशीर्वाद देना हमारा दायित्व है। मोदी हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं और उनसे हमारी कोई रंजिश नहीं है। हमारे अलावा उनका सबसे बड़ा हितैषी कोई नहीं है। जनता उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में देखती हैं लेकिन जब उनका शरीर छूटेगा और यमराज सामने खड़ा रहेगा तो वो क्या कहेंगे। पीएम के हाथों कई पाप करवाएं जा रहे हैं। वो मूर्तियां तोड़ रहे हैं, धर्म के विरुद्ध काम कर रहे हैं। हमें उनकी लोक-परलोक की चिंता है।
शंकराचार्य ने आगे कहा कि हमारे मन में पीएम को लेकर कोई मैल नहीं है। उनके लिए अच्छा सोचते है हम, इसलिए ये सब कह रहे हैं। आजकल हमारी सुनता कौन है? लोगों को लगता है कि मोदी को हमने दुश्मन मान लिया है। जब वो मेरे से आशीर्वाद लेने आये तो हमें लगा कि उनके मन की कड़वाहट दूर हो गई होगी। आशीर्वाद के रूप में मैंने उन्हें अपनी माला दी। पहनी हुई माला शिष्य को पहनाई जाती है। हम तो यही चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी अपने हाथों से कोई गलत काम न करें।
दिल्ली से लेकर यूपी तक सियासी हलचल तेज, मौर्य-चौधरी नड्डा से क्यों मिले?