नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन स्पीकर चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच खींचतान देखने को मिली. विपक्ष ने एनडीए के स्पीकर उम्मीदवार ओम बिड़ला को अपना समर्थन देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सहमति ना पाने की वजह से अब लोकसभा अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा. एनडीए उम्मीदवार ओम बिड़ला के सामने विपक्ष की ओर से कांग्रेस सांसद के. सुरेश प्रत्याशी होंगे.
आइए जानते हैं कि स्पीकर चुनाव कैसे होता है, स्पीकर की ताकत क्या होती है और अगर विपक्ष ने सत्ता पक्ष के उम्मीदवार को हरा दिया तो क्या होगा…
बता दें कि लोकसभा स्पीकर को साधारण बहुमत से चुना जाता है. सांसद अपने वोट के जरिए दो सांसदों को स्पीकर और डिप्टी स्पीकर चुनते हैं. हालांकि, अभी तक की परपंरा बिना चुनाव के सहमति के आधार पर स्पीकर चुनने की रही है. लेकिन अब वोट के जरिए स्पीकर को चुना जाएगा. ऐसे में अब कल यानी 26 जून को चुनाव के दौरान लोकसभा में मौजूद आधे से अधिक सांसद जिस उम्मीदवार को वोट देंगे वही लोकसभा का स्पीकर बनेगा.
लोकसभा स्पीकर की ताकत की बात करें तो उसके पास सदन के नियमों के हिसाब से किसी भी सांसद पर दंडात्मक कार्रवाई करने का अधिकार है. इसके साथ ही सदन में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर अनुमति भी स्पीकर ही प्रदान करता है. इसके अलावा स्पीकर ही यह फैसला करता है कि कौन सांसद सदन में कहां पर बैठेगा. स्पीकर ही सीट अरेंजमेंट तय करता है.
स्पीकर चुनाव में विपक्ष के जीतने की संभावना ना के बराबर है. क्योंकि स्पीकर का चुनाव साधारण बहुमत के आधार पर होता है और सत्ताधारी गठबंधन- NDA के पास लोकसभा में बहुमत 272 से 21 से ज्यादा यानी 293 सांसदों का समर्थन है. वहीं, अगर सत्तापक्ष का उम्मीदवार स्पीकर चुनाव हारता है तो ये माना जाएगा कि सरकार के पास लोकसभा में बहुमत नहीं है. ऐसे में ये नरेंद्र मोदी सरकार 3.0 के लिए नैतिक हार होगी.
स्पीकर चुनाव: राजनाथ ने खड़गे, स्टालिन सबको फोन किया, राहुल बोले- समर्थन कर देता लेकिन…
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…