नई दिल्ली: बांग्लादेश में हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले खबरें आना जारी है. इस बीच गुरुवार को लाल किले से 15 अगस्त की अपनी स्पीच में पीएम मोदी ने बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा पर चिंता जाहिर की. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि बांग्लादेश को अपने […]
नई दिल्ली: बांग्लादेश में हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले खबरें आना जारी है. इस बीच गुरुवार को लाल किले से 15 अगस्त की अपनी स्पीच में पीएम मोदी ने बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा पर चिंता जाहिर की. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि बांग्लादेश को अपने हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. इस चेतावनी के बाद शुक्रवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने पीएम मोदी को फोन किया. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की गारंटी दी है.
बता दें कि मोहम्मद यूनुस से फोन पर बातचीत की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दी है. उन्होंने लिखा है, प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस से फोन पर बात की. मौजूदा स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया. लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बांग्लादेश के लिए भारत के समर्थन को दोहराया. उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, संरक्षण और संरक्षा का आश्वासन दिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों हिंदुओं पर हो रहे हमले के मसले को भारत अंतरराष्ट्रीय संगठनों के समक्ष उठाने वाला था. हालांकि अब बांग्लादेशी अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के फोन करने और हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के आश्वासन के बाद शायद भारत ऐसा कोई कदम ना उठाए. गौरतलब है कि अगर भारत ऐसा कोई कदम उठाता तो बांग्लादेश की वैश्विक मंच पर और किरकिरी होती है.