लखनऊ: लोकसभा चुनाव के बाद यूपी में शुरू हुए विधानसभा के सत्र में सोमवार को अलग माहौल देखने को मिला. सदन में जैसी ही सीएम योगी आदित्यनाथ की एंट्री हुई, विधायकों और मंत्रियों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया. मुख्यमंत्री योगी ने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. इस दौरान कई विधायकों में सीएम योगी का पैर छूने की होड़ मच गई. जनसत्ता दल पार्टी के प्रमुख और कुंडा से विधायक राजा भैया ने भी पैर छूकर मुख्यमंत्री योगी का आशीर्वाद लिया.
यूपी विधानसभा में सोमवार को जो तस्वीर देखने को मिली, उससे योगी सरकार और बीजेपी संगठन के बीच जारी टकराव के खत्म होने के संकेत मिले हैं. विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सत्ता पक्ष के नेताओं के एकजुटता देखने को मिली है. हालांकि, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और सीएम योगी के बीच कड़वाहट अभी भी खत्म नहीं हुई है. केशव ने सोमवार को एक बार फिर से अपने संगठन और सरकार वाले बयान को दोहराया.
बता दें कि बीजेपी मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में हिस्सा लेने के बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ लौट आए हैं. इस बीच उन्होंने बिना नाम लिए राज्य की योगी सरकार पर फिर से निशाना साधा है. केशव ने कहा है कि सरकार के बल पर कभी भी चुनाव नहीं जीता जाता है. उन्होंने कहा कि पार्टी ही चुनाव लड़ती है और पार्टी ही जीतती है.
सीएम योगी बड़े पलटवार की तैयारी में! केशव मौर्य को हराने वालीं पल्लवी पटेल से मिले
इससे पहले रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर विवादिय बयान दिया था।…
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…