मुंबई/नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में अब विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गईं हैं. राज्य के दोनों बड़े गठबंधनों- सत्ताधारी महायुति और विपक्षी महाविकास अघाड़ी ने असेंबली इलेक्शन को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. इस बीच सोमवार-22 जुलाई को राजधानी मुंबई से दिलचस्प सियासी तस्वीर तस्वीर सामने आई. राज्य के मुख्यमंत्री […]
मुंबई/नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में अब विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गईं हैं. राज्य के दोनों बड़े गठबंधनों- सत्ताधारी महायुति और विपक्षी महाविकास अघाड़ी ने असेंबली इलेक्शन को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. इस बीच सोमवार-22 जुलाई को राजधानी मुंबई से दिलचस्प सियासी तस्वीर तस्वीर सामने आई. राज्य के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे अचानक शरद पवार से मिलने उनके घर पहुंच गए. इस दौरान सीएम शिंदे और एनसीपी (SCP) के अध्यक्ष के बीच करीब एक घंटे तक चर्चा हुई.
बताया जा रहा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच मराठा आरक्षण को लेकर चर्चा हुई है. मुलाकात के दौरान सीएम शिंदे ने शरद पवार को अपनी सरकार की ओर से मराठा आरक्षण को लेकर किए गए प्रयासों से अवगत कराया. इसके साथ ही शिंदे ने पवार को भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में मराठा आरक्षण को लेकर फिर से सभी दलों के साथ चर्चा की जाएगी.
उधर, उप-मुख्यमंत्री अजित पवार के एनडीए/महायुति छोड़ने की चर्चा तेज है. बताया जा रहा है लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद अब महाराष्ट्र में बीजेपी बड़े ऑपरेशन की तैयारी में है. भाजपा लोकसभा चुनाव जैसा परिणाम आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नहीं देखना चाहती है. इसलिए उसने राज्य में नए सिरे से अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. इस बीच शरद पवार की पार्टी के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा है कि बीजेपी अजित पवार के गुट वाली एनसीपी से गठबंधन तोड़ना चाहती है. क्रैस्टो के इस दावे ने राज्य के सियासी तापमान को बढ़ा दिया है.