Advertisement

iTV के सर्वे में अनुच्छेद 370 हटाए जाने की पांचवीं वर्षगांठ पर बोले लोग. गजब…

श्रीनगर: अनुच्छेद 370 हटाए जाने की पांचवीं वर्षगांठ पर जम्मू-कश्मीर के स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है. लोगों का कहना है कि अनुच्छेद 370 हटाए जानेे के बाद राज्य में सकारात्मक बदलाव आया है. इसी कड़ी में स्थानीय निवासी राकेश कौल ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने से राज्य में […]

Advertisement
iTV के सर्वे में अनुच्छेद 370 हटाए जाने की पांचवीं वर्षगांठ पर बोले लोग. गजब…
  • August 5, 2024 9:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

श्रीनगर: अनुच्छेद 370 हटाए जाने की पांचवीं वर्षगांठ पर जम्मू-कश्मीर के स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है. लोगों का कहना है कि अनुच्छेद 370 हटाए जानेे के बाद राज्य में सकारात्मक बदलाव आया है. इसी कड़ी में स्थानीय निवासी राकेश कौल ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने से राज्य में व्यापक बदलाव हुआ है. उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में कभी पत्थरबाजी होती थी, वहां अब उसका अंत हो गया है. पर्यटन में काफी वृद्धि हुई है और विकास कार्य चल रहे हैं. मनी लॉन्ड्रिंग वह बंद हो चुकी है. ऐसी गतिविधियों पर रोक लगी है. उन्होंने कहा कि पहले फंड के लिए कोई जवाबदेही नहीं थी, लेकिन अब सिस्टम में विश्वसनीयता है, लेकिन इन सबके बीच iTV ने एक सर्वे किया है, जिसमें चार सवाल पूछे गए है, जिनका परिणाम चौंकाने वाला आया है.

Q. धारा 370 मुक्त जम्मू-कश्मीर में पिछले 5 साल में सबसे बड़ा बदलाव क्या आया है?

आतंकवाद में कमी- 24.00%
विकास में तेज़ी- 13.00%
टूरिज़्म बढ़ा- 11.00%
रोज़गार के अवसर बढ़े- 6.00%
इसमें से सभी- 22.00%
कह नहीं सकते- 24.00%

Q. कश्मीर में धारा 370 हटाने में पहले विधानसभा चुनावों में आप किस पार्टी की सरकार बनते देखना चाहते हैं?

बीजेपी- 53.00%
नेशनल कॉन्फ़्रेंस- 18.00%
पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी- 4.00%
कांग्रेस- 15.00%
कह नहीं सकते- 10.00%

Q. क्या पाकिस्तान धारा 370 मुक्त नए कश्मीर से बौखला कर आतंकी हमलों की साज़िश रच रहा है?

हाँ- 73.00%
नहीं- 19.00%
कह नहीं सकते- 8.00%

Q. क्या मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में अब पीओके के आतंकी अड्डों पर सर्जिकल स्ट्राइक ज़रूरी है?

हाँ- 74.00%
नहीं- 20.00%
कह नहीं सकते- 6.00%

भरी संसद में मोदी के मंत्री ने अखिलेश की सांसद को खूब सराहा.. Video

Advertisement