Advertisement

‘डबल इंजन’ की सरकार से कैसा ‘ट्रबल’….मणिपुर की घटना पर CM बघेल ने मोदी सरकार को घेरा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई शर्मनाक हरकत पर प्रतिक्रिया दी है. सीएम बघेल ने इस घटना को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि मणिपुर की घटना का जो वीडियो सामने आया है वो मानवता की आत्मा को झकझोर देने […]

Advertisement
‘डबल इंजन’ की सरकार से कैसा ‘ट्रबल’….मणिपुर की घटना पर CM बघेल ने मोदी सरकार को घेरा
  • July 20, 2023 8:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई शर्मनाक हरकत पर प्रतिक्रिया दी है. सीएम बघेल ने इस घटना को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि मणिपुर की घटना का जो वीडियो सामने आया है वो मानवता की आत्मा को झकझोर देने वाला है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री बघेल ने केंद्र सरकार पर इस घटना को छिपाने का भी आरोप लगाया.

सिर्फ चुनाव प्रचार दिख रहा है

सीएम बघेल ने कहा कि ‘मणिपुर की घटना मानवता की आत्मा को झकझोर देने वाली घटना है. देश के प्रधान के रूप में जब ऐसी घटना पर एक मजबूत स्टैंड लेना चाहिए तब भी प्रधानमंत्री जी को चुनाव प्रचार दिखाई दे रहा है. यह बहुत दुर्भाग्यजनक है. छत्तीसगढ़ को बदनाम करने का कुत्सित प्रयास छत्तीसगढ़ की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी’.

प्रधानमंत्री छिपा रहे हैं घटना

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि आज देश देख रहा है कि कैसे मणिपुर में ‘डबल इंजन’ की सरकार से ‘ट्रबल’ बना हुआ है. प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री सिर्फ व सिर्फ चुनावी राजनीति के जरिए देश चलाना चाहते हैं, लेकिन देश ऐसे नहीं चलता है. बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ और राजस्थान का नाम लेकर मणिपुर की घटना को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. प्रधानमंत्री जी जुमलेबाजी बंद कीजिए. आप छत्तीसगढ़ को बदनाम मत करिए.

Advertisement