Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कितना होता है भारतीय रिर्जव बैक के गवर्नर का वेतन… आखिर इतनी सुविधा क्यों मिलती है इन्हें?

कितना होता है भारतीय रिर्जव बैक के गवर्नर का वेतन… आखिर इतनी सुविधा क्यों मिलती है इन्हें?

नई दिल्ली: वर्तमान समय में भारतीय रिजर्व बैंक केे गवर्नर शक्तिकांत दास है. इनसे पहले 25 गवर्नर इस पद को संभाल चुके हैं, लेकिन क्या आप को यह जानकारी हैं कि इस पद पर रहने पर कितना वेतन मिलता है. भारत के अंदर चलने वाले सभी नोटो पर आरबीआई गवर्नर का ही साइन होता है. […]

Advertisement
कितना होता है भारतीय रिर्जव बैक के गवर्नर का वेतन… आखिर इतनी सुविधा क्यों मिलती है इन्हें?
  • February 10, 2024 6:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: वर्तमान समय में भारतीय रिजर्व बैंक केे गवर्नर शक्तिकांत दास है. इनसे पहले 25 गवर्नर इस पद को संभाल चुके हैं, लेकिन क्या आप को यह जानकारी हैं कि इस पद पर रहने पर कितना वेतन मिलता है. भारत के अंदर चलने वाले सभी नोटो पर आरबीआई गवर्नर का ही साइन होता है. गर्वनर के साइन के बाद ही नोट की छपाई की जाती है. इसके अलावा आरबीआई गवर्नर का प्रमुख कार्य मौद्रिक नीति तैयार करना और उनका कार्यान्वयन करना और निगरानी करना होता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश के इस उच्च पद पर रहने वाले व्यक्ति को हर माह कितना वेतन दिया जाता है. यदि नहीं तो चलिए आज हम इसके बारे जानते है….

कितना मिलता है गवर्नर को वेतन?

रिजर्व बैंक के गवर्नर को प्रत्येक माह वेतन के रुप में 2.5 लाख रुपए दी जाती है. जो देश के बड़े पद पर काम करने वाले अधिकारियों को दिया जाता है.

गर्वनर को मिलने वाली सुविधाएं

आरबीआई गवर्नर को वेतन के अलावा घर, गाड़ी, ड्राइवर जैसी अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं. जिससे वो बिना किसी समस्या के पूरे काम को अच्छे से कर सकेें.

आखिर कैसे बनते हैं RBI के गवर्नर

आरबीआई गवर्नर बनने के लिए व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए. उसकी उम्र 40 से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए है. साथ ही उसे बैंकिंग एवं फाइनेंशियल सेक्टर में कम से कम 20 साल काम करने का अनुभव होना चाहिए. इसके अलावा उस व्यक्ति का किसी राजनैतिक पार्टी से कोई संबद्ध नहीं होना चाहिए.

Advertisement