क्या है वो मामला जिसमें कंपनी ने पहली बार कबूली कोविड वैक्सीन से साइड इफेक्ट की बात?

नई दिल्ली। Side Effects of Covid Vaccine: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाई जाने वाली वैक्सीन के कारण साइड इफेक्ट के तमाम दावों के बीच कोविशील्ड टीका बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका ने इस बारे में बड़ा खुलासा किया है। कंपनी ने कोर्ट में पेश किए दस्तावेजों में पहली बार ये स्वीकार किया है कि कोविड-19 वैक्सीन की के कारण खून के थक्के जमने जैसे साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। साथ ही कंपनी ने बताया है कि ऐसे साइड इफेक्ट्स के मामलों की संख्या बहुत कम है।

कोर्ट में हुआ खुलासा

एक ब्रिटिश अखबार के मुताबिक, कई परिवारों ने कोरोना वैक्सीन से होने वाले नुकसान का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था, जिसके बाद इस दवा कंपनी ने अदालत में वैक्सीन के कारण गंभीर स्वास्थ्य जटिलताएं पैदा होने की बात स्वीकारी है।

क्या है मामला?

बता दें कि जैमी स्कॉट ने एस्ट्राजेनेका के खिलाफ केस दायर किया था। उन्होंने अप्रैल 2021 में कोरोना वैक्सीन की डोज ली थी, जिसके बाद वो स्थाई मस्तिष्क क्षति से जूझ रहे हैं। जैमी स्कॉट सहित कई अन्य मरीजों से TTS के साथ थ्रोम्बोसिस नाम की दुलर्भ संकेत दिखे थे। इन सभी कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए मुआवजे की मांग की थी।

क्या कहा कंपनी ने?

इस साल फरवरी में यूके की एक कोर्ट में पेश एक कानूनी दस्तावेज़ में, कैम्ब्रिज स्थित कंपनी ने थ्रोम्बोसिस के साथ थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (TTS) का जिक्र करते हुए ये बात स्वीकार की कि उसका टीका ‘बहुत ही दुर्लभ मामलों में, टीटीएस की वजह बन सकता है.’ ऐसी स्थिति में कम प्लेटलेट काउंट घटने तथा खून के थक्के जमने जैसी समस्याएं आ सकती हैं।

यह भी पढ़ें-

UP Lok Sabha Election: योगी सरकार के इन मंत्रियों की साख होगी दांव पर, देखें सूची

ममता बनर्जी का अधीर रंजन चौधरी के बयान पर पलटवार, कहा- CPM और कांग्रेस बीजेपी की 2 आंखें

Tags

hindi newsIndia News In Hindiinkhabarside effects of Covid vaccine
विज्ञापन