पटना/नई दिल्ली: राजनीतिक रूप से देश के सबसे सक्रिय राज्यों में से एक बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. सत्ता पक्ष एनडीए और विपक्षी महागठबंधन में शामिल दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार करना शुरू कर दिया है. इस बीच iTV नेटवर्क ने आम चुनाव को लेकर बिहार में एक सर्वे […]
पटना/नई दिल्ली: राजनीतिक रूप से देश के सबसे सक्रिय राज्यों में से एक बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. सत्ता पक्ष एनडीए और विपक्षी महागठबंधन में शामिल दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार करना शुरू कर दिया है. इस बीच iTV नेटवर्क ने आम चुनाव को लेकर बिहार में एक सर्वे किया है, जिसमें वहां के लोगों की राय जानने की कोशिश की गई है.
विकास- 22%
महंगाई- 14%
भ्रष्टाचार- 11%
बेरोजगारी- 46%
इनमें से कोई नहीं- 5%
पार्टी- 23%
उम्मीदवार- 18%
धर्म-जाति- 1.46%
काम-काज- 60%
इनमें से कोई नहीं- 0.73%
खराब- 26%
अच्छा- 28%
बहुत अच्छा- 35%
कह नहीं सकते- 9%
थोड़ा- 15%
ज्यादा- 23%
बहुत ज्यादा- 38%
बिल्कुल नहीं- 20%
कह नहीं सकते- 1%
भाजपा और सहयोगी दल- 60%
कांग्रेस और सहयोगी दल- 24%
क्षेत्रीय दलों की साझा सरकार- 9%
कह नहीं सकते- 6%