कोलकाता. ममता बनर्जी के वेस्ट बंगाल में सीबीआई और कोलकाता पुलिस के बीच घमासान मच गया है. रविवार शाम शारदा और रोजमेरी चिटफंड घोटाले के आरोप में कोलकाता पुलिस कमिश्नर को गिरफ्तार करने पहुंची सीबीआई को पहले कोलकाता पुलिस ने रोकने की कोशिश की. जिसके बाद सीबीआई के 5 अधिकारियों को हिरासत में ले लिया गया. सीएम ममता बनर्जी भी तत्तकाल रूप से राजीव कुमार के घर पहुंची और राज्य के डीजीपी से स्थिति का जायजा लिया. वहीं सीबीआई ने इसे संवैधानिक संकट करार दिया है. जानिए क्या शारदा और चिटफंड घोटाला जिसके पीछे राज्य की राजधानी में हाईवोल्टेज ड्रामा ड्रामा शुरू हो गया है.
शारदा चिटफंड घोटाला
वेस्ट बंगाल की एक चिटफंड कंपनी शारदा ग्रुप ने सूबे के आम लोगों को लूटने के लिए उन्हें कई तरह के लुभावने ऑफर दिए थे. शारदा चिटफंड ने लालच दिया कि सागौन से जुड़े बॉन्ड्स में 25 साल में निवेश की गई रकम 34 गुना बढ़ जाएगी. यानी अगर आप 1 हजार रुपए निवेश करते हैं तो 25 साल के बाद 34 हजार रुपए आपको मिलेंगे. इसके साथ ही आलू कारोबार में निवेश कर 15 महीनों में निवेश की रकम दोगुना करने का सपना आम लोगों को दिखाया गया. इस दौरान 10 लाख लोगों ने बहकावे में आकर निवेश किया लेकिन जब लौटाने की बारी आई तो कंपनी हजारों करोड़ रुपए लेकर फरार हो गई.
रोज वैली चिटफंड घोटाला
रोज वैली चिटफंड घोटाले में रोज वैली ग्रुप ने लोगों को 2 स्कीमों के लालच में फंसाकर 1 लाख निवेशकों को कथित रूप से करीब 10 हजार करोड़ का चूना लगाया था. ग्रुप के एमडी शिवमय दत्ता इस घोटाले के मास्टरमाइंड बताए गए थे. कंपनी ने आशीर्वाद और होलिडे मेंबरशिप की योजनाओं के नाम पर लोगों को ऊंचा रिटर्न देने का वादा किया. करीब 1 लाख लोग कंपनी के झांसे में आ गए और इन योजनाओं में निवेश किया. बताया जाता है कि रोज वैली चिटफंड घोटाले में शारदा घोटाले से 4 गुना ज्यादा धनराशि की ठगी की गई.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा है, विकास की जीत! सुशासन की जीत! एकजुट होकर…
महेश चौगुले पहली बार 2015 में विधायक बने थे और वह पिछले तीन बार से,…
जेएमएम के नेतृत्व वाला गठबंधन 56 सीटें जीतता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, बीजेपी…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे शनिवार को आ गए, लेकिन चुनाव के दौरान इस्लामिक…
नई दिल्ली: यूपी की विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव में से बीजेपी ने 5…
इस चुनाव में असली टेस्ट तो राहुल गांधी का हुआ। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में…