Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जानिए क्या है निपाह वायरस जिसने केरल में ली दो की जान, ऐसे करें इससे बचाव

जानिए क्या है निपाह वायरस जिसने केरल में ली दो की जान, ऐसे करें इससे बचाव

केरल में निपाह नाम के वायरस का कहर लोगों पर टूट पड़ा है. इस वायरस के संक्रमण से दो लोगों की मौत और 25 लोगों के खून में निपाह वायरस होने की पुष्टि भी हुई है. जानिए निपाह वायरस क्या है, निपाह वायरस के लक्षण क्या हैं और कैसे निपाह वायरस से बचाव किया जा सकता है.

Advertisement
What is Nipah Virus
  • May 21, 2018 2:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कोझिकोड: केरल में जानलेवा वायरस ‘निपाह’ से प्रभावित 9 मौतों के संदिग्ध मामले सामने आए हैं, जिनमें से दो शवों में इस वायरस की पुष्टि हुई है. जिसके बाद 25 लोगों के खून में निपाह वायरस होने की पुष्टि भी हुई है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए केरल के स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को एडवाइजरी जारी कर अगाह किया है कि वह बाहर की चीजों को न खाएं और भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. वहीं केंद्र से इस मामले में मदद की गुहार लगाई है जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने नेशनल सेंटर फॉर डीसीज कंट्रोल (एनसीडीसी) की तीन सदस्यीय टीम को केरल का दौरा करने का आदेश दिया है.

जानिए क्या है वायरस ‘निपाह’
निपाह वायरस के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि ये वायरस चमगादड़ से फलों में और फलों से इंसानों और जानवरों में फैलता है. इसका पहला मामला मलेशिया में ‘कांपुंग सुंगई निपाह’ से 1948 में सामने आया था. निपाह जगह की वजह से इस वायरस का नाम ‘निपाह’ पड़ा. ये एक ऐसा इंफेक्शन व वायरस है जो इंसान की जान तक ले लेता है. ये वायरस एन्सेफलाइटिस का कारण होता है, इसलिए इसे ‘निपाह वायरस एजानिए क्या है निपाह वायरस जिसने केरल में ली दो की जान, ऐसे करें इससे बचावन्सेफलाइटिस’ भी कहा जाता है. जानकारों के मुताबिक, ये वायरस खजूर की खेती या कामकाज वालों को जल्दी चपेट में ले लेता है. इसका असर सुअरों में भी देखने को मिला था.

ये है निपाह वायरस के लक्षण
यदि कोई व्यक्ति इस इंफेक्शन की चपेत में आ जाता है तो उसे सांस लेने मं दिक्कत होती है और दिमाग में तेज जलन होती है. इससे दिमाग में सूजन आ जाती है और समय पर इलाज न मिलने पर और लक्षण बढ़ने पर व्यक्ति कोमा में जा सकता है. वहीं इस वायरस से मौत भी हो सकती है.

निपाह वायरस से ऐसे बचाव
जानकारों का कहना है कि अभी तक इस बारे में पूरी तरह से इलाज नहीं मिल पाया है. इससे बचने के लिए खुले पदार्थों का सेवन करना और पेड़ से गिरे फलों को न खाने की सलाह दी जाती है. इस दौरान खजूरों से ये इंफेक्शन जल्दी फैलता है इसीलिए खजूर नहीं खाने चाहिए. संक्रमित जानवर खासकर सुअर को हमेशा अपने से दूर रखें.

जो सरकार लोगों को कुत्तों से नहीं बचा पा रही है वो अपराधियों से क्या बचाएगी : अखिलेश यादव

जो सरकार लोगों को कुत्तों से नहीं बचा पा रही है वो अपराधियों से क्या बचाएगी : अखिलेश यादव

https://www.youtube.com/watch?v=GWZTY0ultKY

Tags

Advertisement