कमल हासन ने आज मदुरई के ओटाकट्टाई मैदान में अपनी पार्टी के नाम और चिन्ह की घोषणा की. हासन ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी का नाम मक्कल नीथि मय्यम रखा है. मक्कल नीधि मय्यम का मतलब होता है 'लोक न्याय केंद्र'.
नई दिल्ली. अभिनेता से नेता बने कमल हासन की नई राजनीतिक पार्टी का नाम मक्कल नीधि मय्यम रखा गया है. एक अन्य भाषा रखे गए पार्टी के इस नाम को उत्तर भारत के लोगों के लिए समझना और इसका उच्चारण करना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में जान लीजिए कि सरल भाषा में मक्कल नीधि मय्यम का मतलब होता है ‘लोक न्याय केंद्र’. कमल हासन ने आज मदुरई के ओटाकट्टाई मैदान में अपनी पार्टी के नाम और चिन्ह की घोषणा की. उन्होंने बताया कि मेरी पार्टी के निशान में छह हाथ हैं, जिसका मतलब 6 राज्य और बीच का स्टार लोगों का प्रतिनिधित्व करता है. कमल हासन ने इस दौरान राजनेताओं वाली पोशाक पहनी हुई थी.
इस दौरान कमल हासन ने कहा कि ये पार्टी आप लोगों के लिए है. मैं सिर्फ एक जरिया हूं. नेता आप हैं, ये भीड़ नेताओं की है. हासन ने कहा कि ‘लोग मुझसे मेरी विचारधारा पूछते हैं. तो वह है-सभी को अच्छी शिक्षा मिले, हम पर चलाए जा रहे जाति और धर्म के खेल बंद होने चाहिए. भ्रष्टाचार का खात्मा होना चाहिए. हासन ने कहा, लोग पूछते हैं कि मय्यम का क्या मतलब है और मैं लेफ्ट हूं या राइट? इसलिए मैंने मय्यम नाम रखा है, जिसका मतलब केंद्र होता है.’
हासन ने इस अवसर पर अपनी पार्टी झंडे को भी लांच किया. सफेद बैकग्राउंड के इस झंडे में छह हाथ बने हुए हैं, जिसमें से तीन लाल और तीन सफेद हैं. सभी हाथ एक-दूसरे से मिले हुए हैं और इसके बीच में तारे की आकृति है. बता दें कि कमल हासन राजनीतिक पार्टी बनाने वाले
तमिल फिल्म के एक और अभिनेता बन गए हैं.
रजनीकांत का राजनीति में आने का ऐलान तो BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बोले- अनपढ़ हैं, वो क्या राजनीति करेंगे
मक्कल नीथि मय्यम होगा कमल हासन की पार्टी का नाम, अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में हुई लॉन्च
कमल हासन की पूर्व पत्नी और श्रुति हासन की मां एक्ट्रेस सारिका बेघर, मां ने वसीयत में छीन लिया था घर