नई दिल्ली: असम की पार्टी-ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के प्रमुख और पूर्व सांसद बदरुद्दीन अजमल ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि राजधानी दिल्ली में बनी नई संसद की इमारत वक्फ की जमीन पर बनाई गई है. इसके साथ ही उन्होंने वक्फ बोर्ड बिल को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भविष्य में जब असम में जमीय उलेमा ए हिंद की सरकार बनेगी तब वे यहां मौजूद सभी वक्फ संपत्तियों का सर्वे करवाएंगे.
पूर्व सांसद बदरुद्दीन अजमल ने मंगलवार-15 अक्टूबर को मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत में मौजूद वक्फ संपत्तियों की एक सूची सामने आई है. इस सूची में संसद भवन और उसके आसपास के क्षेत्रों को वक्फ की संपत्ति बताया गय है. लोग तो यह भी कह रहे हैं कि दिल्ली का हवाई अड्डा भी वक्फ संपत्ति पर बनाया गया है.
इसके अलावा वक्फ बिल पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए अजमल ने कहा कि सभी सेक्युलर दलों को इस बिल का पुरजोर विरोध करना चाहिए. सभी दलों को इस बिल के खिलाफ एकजुट होना चाहिए. यह बिल हमारे देश की मूल भावना के पूरी तरह से खिलाफ है. पूर्व सांसद ने कहा कि देश के 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने मैसेज भेजकर इस बिल को तुरंत वापस लेने की अपील की है. सरकार को भी यह बात समझ में आ जानी चाहिए.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। झारखंड…
Virat Kohli: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के साथ विराट कोहली का विवाद कोई नया नहीं है. सैम…
सियासी गलियारों में चल रही चर्चाओं की मानें तो नया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीएम देवेंद्र…
WTC Final 2025 Lord's London: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन के लॉर्ड्स में…
Pro Kabaddi League 2024: हरियाणा स्टीलर्स ने फाइनल में पटना पाइरेट्स को हराकर इतिहास रच…
बताया जा रहा है कि 2025 के पहले महीने यानी जनवरी में कभी भी नए…