नई दिल्ली: असम की पार्टी-ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के प्रमुख और पूर्व सांसद बदरुद्दीन अजमल ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि राजधानी दिल्ली में बनी नई संसद की इमारत वक्फ की जमीन पर बनाई गई है. इसके साथ ही उन्होंने वक्फ बोर्ड बिल को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भविष्य में जब असम में जमीय उलेमा ए हिंद की सरकार बनेगी तब वे यहां मौजूद सभी वक्फ संपत्तियों का सर्वे करवाएंगे.
पूर्व सांसद बदरुद्दीन अजमल ने मंगलवार-15 अक्टूबर को मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत में मौजूद वक्फ संपत्तियों की एक सूची सामने आई है. इस सूची में संसद भवन और उसके आसपास के क्षेत्रों को वक्फ की संपत्ति बताया गय है. लोग तो यह भी कह रहे हैं कि दिल्ली का हवाई अड्डा भी वक्फ संपत्ति पर बनाया गया है.
इसके अलावा वक्फ बिल पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए अजमल ने कहा कि सभी सेक्युलर दलों को इस बिल का पुरजोर विरोध करना चाहिए. सभी दलों को इस बिल के खिलाफ एकजुट होना चाहिए. यह बिल हमारे देश की मूल भावना के पूरी तरह से खिलाफ है. पूर्व सांसद ने कहा कि देश के 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने मैसेज भेजकर इस बिल को तुरंत वापस लेने की अपील की है. सरकार को भी यह बात समझ में आ जानी चाहिए.
मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल के पूर्वोत्तर और दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश…
बांग्लादेशी मीडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चिन्मय कृष्ण दास प्रभु…
एम एस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, नूर अहमद, आर अश्विन,…
पूजा मिश्रा ने कहा, 'बॉलीवुड के एक परिवार ने न सिर्फ मेरा करियर बल्कि मेरी…
महाभारत की कहानियां सिर्फ अनोखी या रोचक कहानियां नहीं हैं, बल्कि ये कहानियां धर्म, नैतिकता…
विधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ को दर्शाने वाला एक सिक्का और डाक टिकट भी…