ये क्या! पैरोल पर छूटे राम रहीम ने BJP को धोखा देकर कांग्रेस को पहुंचाया फायदा, अब सैनी लेंगे बदला

चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को लगातार तीसरी बार जीत मिली है. भाजपा ने राज्य की 90 में से 48 सीटों पर कब्जा जमाया है. वहीं एग्जिट पोल्स में आगे दिखी कांग्रेस को सिर्फ 37 सीटों से संतोष करना पड़ा है. हरियाणा के इस हैरान करने वाले चुनावी नतीजों पर […]

Advertisement
ये क्या! पैरोल पर छूटे राम रहीम ने BJP को धोखा देकर कांग्रेस को पहुंचाया फायदा, अब सैनी लेंगे बदला

Vaibhav Mishra

  • October 9, 2024 10:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को लगातार तीसरी बार जीत मिली है. भाजपा ने राज्य की 90 में से 48 सीटों पर कब्जा जमाया है. वहीं एग्जिट पोल्स में आगे दिखी कांग्रेस को सिर्फ 37 सीटों से संतोष करना पड़ा है. हरियाणा के इस हैरान करने वाले चुनावी नतीजों पर पूरे देश में चर्चा हो रही है.

इन चर्चाओं के बीच आइए आपको बताते हैं कि चुनाव से ठीक पहले डेरा सच्चा सौदा के चीफ गुरमीत राम रहीम को मिली 20 दिन की पैरोल ने क्या इस चुनाव में बीजेपी को कुछ फायदा पहुंचाया है या नहीं. मालूम हो कि राम रहीम को पैरोल मिलने को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर खूब निशाना साधा था.

बीजेपी को नहीं मिला राम रहीम का फायदा

रेप और हत्या के मामले में जेल की सजा काट रहे राम रहीम के पैरोल पर छूटने का भाजपा को कोई खास फायदा नहीं हुआ है. राम रहीम जिस डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख है, उसके प्रभाव वाली 28 सीटों में सिर्फ 10 पर ही बीजेपी को जीत मिली है. वहीं, कांग्रेस ने इनमें 15 सीटों पर जीत हासिल की है. इसके अलावा दो सीटों पर आईएनएलडी और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.

चुनावी नतीजों को देखकर यह कहा जा सकता है कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को बार-बार पैरोल दिए जाने का भाजपा को कोई फायदा नहीं पहुंचा. इसके उलट डेरा प्रभाव वाली सीटों पर कांग्रेस ने ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में चर्चा यह भी है कि क्या राम रहीम ने परदे के पीछे कांग्रेस को फायदा पहुंचाने की है.

यह भी पढ़ें-

हरियाणा में जिन सीटों पर बीजेपी ने उतारे मुस्लिम, उसका ये हुआ हश्र

Advertisement