नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि पीएम आवास पर नए मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर बैठक हो रही है। इस मीटिंग में पीएम मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं।
मालूम हो कि मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का कार्यकाल 18 फरवरी को खत्म हो रहा है। राजीव कुमार मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) के पद पर करीब ढाई साल तक रहे। उनके कार्यकाल के दौरान 2024 में भारत का आम चुनाव भी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते रहे हैं। राहुल के अलावा तमाम विपक्षी नेता भी चुनाव पर बीजेपी नेताओं को लेकर ढील बरतने का आरोप लगाते हैं। हाल के दिल्ली चुनाव में भी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की ओर से चुनाव आयोग पर ऐसे ही कई आरोप लगाए गए थे।
राहुल गांधी ने हड़बड़ी में कर दी ये दो बड़ी गलती, PM मोदी बोले ये किताब…पढ़ लीजिए मेच्योर हो जाएंगे