नई दिल्ली। अपने मुफ्त की योजनाओं को लेकर कांग्रेस नेता आपस में ही बंट गए हैं। कर्नाटक में कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार में शक्ति स्कीम को लेकर बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा चुनावी वादों पर दिए गए बयान पर अब पीएम मोदी ने भी पलटवार किया है। पीएम ने कहा कि अब कांग्रेस समझ रही है कि झूठे वादे करना आसान है लेकिन लागू करना मुश्किल।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि कांग्रेस पार्टी इस बात को भली-भांति समझ रही है कि झूठे वादे करना तो आसान है लेकिन उन्हें सही ढंग से लागू करना कठिन या असंभव है। अभियान दर अभियान वे लोगों से ऐसे वादे करते हैं, जिन्हें वे भी जानते हैं कि वे कभी पूरा नहीं कर पाएंगे। अब वे जनता के सामने बुरी तरह बेनकाब हो गये हैं।
The Congress Party is realising the hard way that making unreal promises is easy but implementing them properly is tough or impossible. Campaign after campaign they promise things to the people, which they also know they will never be able to deliver. Now, they stand badly…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2024
पीएम ने आगे लिखा कि किसी भी राज्य को देखिए जहां आज कांग्रेस की सरकारें हैं – हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना। विकास की गति और राजकोषीय सेहत बद से बदतर होता जा रहा है। उनकी तथाकथित गारंटी अधूरी पड़ी है, जो इन राज्यों के लोगों के साथ एक भयानक धोखा है। ऐसी राजनीति के शिकार गरीब, युवा, किसान और महिलाएं हैं, जिन्हें न केवल इन वादों के लाभ से वंचित किया जाता है, बल्कि उनकी मौजूदा योजनाएं भी कमजोर होती दिखती हैं।
कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कर्नाटक में मुफ्त बस योजना पर समीक्षा होना चाहिए। नाराजगी जताते हुए कहा कि उतना ही वादा कीजिए, जितना आप पूरा कर पाओ। आपने कुछ गारंटी दी और उसे देखने के बाद मैंने भी महाराष्ट्र में कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की 5 गारंटी लागू है। आप शिव कुमार कह रहे हैं कि हम एक गारण्टी छोड़ देंगे। आप लोगों के अंदर संदेह पैदा कर रहे हैं।
कांग्रेस में कोहराम! अपने ही सरकार के खिलाफ खड़े हुए खड़गे, राहुल-प्रियंका हैरान