नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफे वाले ऐलान के बाद अब दिल्ली के सियासी गलियारों में नए सीएम को लेकर चर्चा तेज है. इस बीच खबर आ रही है कि कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत को दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. गहलोत के सीएम बनने की संभावनाओं के पीछे लोग तीन बड़े तर्क दे रहे हैं. आइए जानते हैं तीनों तर्कों के बारे में….
दिल्ली की नजफगढ़ विधानसभा सीट से विधायक कैलाश गहलोत जाट परिवार से ताल्लुक रखते हैं. इस वक्त हरियाणा में विधानसभा के चुनाव चल रहे हैं. वहां पर जाट वोटर बीजेपी से नाराज बताए जा रहे हैं. ऐसे में कैलाश गहलोत को दिल्ली का सीएम बनाकर केजरीवाल हरियाणा चुनाव में जाटों को साधना चाहेंगे.
बता दें कि कैलाश गहलोत आम आदमी पार्टी के लिए फंड जुटाने का काम करते हैं. हरियाणा चुनाव के बाद पार्टी को दिल्ली चुनाव में भी फंड की जरूरत पड़ेगी. ईडी और सीबीआई के एक्शन की वजह से फिलहाल आप की फंडिंग रूकी हुई है. ऐसे में गहलोत पार्टी को आर्थिक तौर पर मजबूती दे सकते हैं.
गहलोत की गिनती AAP के उन नेताओं में होती है जिनके सभी पार्टियों में अच्छे रिश्ते हैं. कैलाश गहलोत की उपराज्यपाल वीके सक्सेना से भी अच्छी बनती है. ऐसे में उन्हें सीएम बनाने पर केजरीवाल को एलजी दफ्तर से कम परेशानी झेलनी पड़ेगी. गौरतलब है कि सियासी गलियारों में गहलोत की बीजेपी से भी करीबी की चर्चा होती रहती है. ऐसे में अगर वे सीएम बनते हैं तो मैसेज जाएगा कि गहलोत आम आदमी पार्टी के ही हैं, भाजपा के नहीं.
दिल्ली जीतने के लिए केजरीवाल ने सेट किया ऐसा तगड़ा प्लान, BJP के छूटे पसीने!
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…