ये क्या! अजित दादा ने बीजेपी को दे दी सीधी चेतावनी! अगर फिर ऐसा किया तो…

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन महायुति के सामने नई मुश्किल खड़ी हो गई है. अजित पवार गुट वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने भाजपा को चुनाव प्रचार के दौरान बटेंगे तो कटेंगे जैसे नारे का इस्तेमाल ना करने की चेतावनी दी है. डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा है कि बटेंगे तो कटेंगे […]

Advertisement
ये क्या! अजित दादा ने बीजेपी को दे दी सीधी चेतावनी! अगर फिर ऐसा किया तो…

Vaibhav Mishra

  • November 10, 2024 8:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन महायुति के सामने नई मुश्किल खड़ी हो गई है. अजित पवार गुट वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने भाजपा को चुनाव प्रचार के दौरान बटेंगे तो कटेंगे जैसे नारे का इस्तेमाल ना करने की चेतावनी दी है. डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा है कि बटेंगे तो कटेंगे का नारा यूपी और झारखंड में चलता होगा, लेकिन ये महाराष्ट्र में बिल्कुल नहीं चलेगा. मैं इन नारों का समर्थन नहीं करता हूं.

हमारी विचारधारा अलग है….

इसके साथ ही अजित पवार ने कहा कि महायुति के अंदर बीजेपी के साथ चुनाव जरूर लड़ रहे हैं लेकिन हमारी विचारधारा काफी अलग है. बीजेपी के नेता अगर यूपी, बिहार और झारखंड में बटेंगे तो कटेंगे जैसे नारे का इस्तेमाल करें तो इसमें मुझे कोई आपत्ति नहीं है लेकिन उन्हें यहां यानी महाराष्ट्र में ऐसे नारों का प्रयोग नहीं करना चाहिए. यहां पर ऐसे नारे बिल्कुल काम नहीं करेंगे.

मोदी-योगी इस्तेमाल करते हैं नारा

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले बटेंगे तो कटेंगे वाले नारे का इस्तेमाल किया था. उन्होंने पहले यूपी फिर हरियाणा और बाद में महाराष्ट्र में इस नारे का इस्तेमाल चुनावी रैली में किया. सीएम योगी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हाल ही में कहा है कि अगर एक रहेंगे तो नेक रहेंगे. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में लगे झटके के बाद भाजपा ने अब हिंदुत्व की इस नई रणनीति पर काम करना शुरू किया है.

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, महिलाओं को मिलेगा 3000 रुपये महीना, किसानों-नौजवानों के लिए भी बहुत कुछ

Advertisement