नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 11 बजे संसद में आम बजट पेश करने वाली है। इस बजट को लेकर कई दिनों से चर्चाएं उठ रही है। हर वर्ग अपने-अपने हिसाब से राहत की उम्मीदें लगाए बैठा हुआ है। यह आजाद भारत का 75वां आम बजट होने वाला है।
आजाद भारत में 2023 से पहले तक 74 आम बजट, 14 अंतरिम बजट और चार विशेष बजट पेश किए गए है।इन सब के अलावा एक और बजट संसद में पेश किया जा चूका है , जिसके बारे में काफी कम लोग ही जानते हैं और वो है ब्लैक बजट। बता दें , आजाद भारत में अभी तक ऐसा मौका एक बार ही आया है जब ब्लैक बजट पेश किया है।
ब्लैक बजट उसे कहा जाता है , जिसमें सरकार को खर्च में कटौती करने की नौबत आती है। जैसे की अगर सरकार की आय 1000 रुपये है और उसका खर्च 1200 रुपये है तो सरकार को बजट में कटौती करने की जरूरत पद जाती है। इस कटौती वाले बजट को ही ब्लैक बजट बोला जाता है। भारत में अब तक 1973 में ही ब्लैक बजट को पेश किया गया था। बता दें, इसके पीछे एक बड़ी वजह भी थी की साल 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध की वजह से खर्च बढ़ने पर आर्थिक स्थिति काफी ज़्यादा खराब हो गई थी।इन सब के अलावा इस साल बारिश भी ठीक से नहीं हुई थी।
जिससे की खेती भी प्रभावित हुई थी। इन जटिल परिस्थितियों के कारण सरकार की इनकम कम और खर्च ज्यादा बढ़ गई थी। इस वजह से इंदिरा गांधी की सरकार को ब्लैक बजट पेश करना पड़ गया था। उस समय के वित्त मंत्री यशवंत राव बी चव्हाण ने ही ब्लैक बजट पेश किया था।
बता दें , 1973 में पेश किए गए ब्लैक बजट में सरकार ने सामान्य बीमा कंपनियों, भारतीय कॉपर कॉरपोरेशन और कोल माइन्स के राष्ट्रीयकरण की घोषणा भी की थी और इसके लिए 56 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था। सरकार ने ब्लैक बजट में 550 करोड़ रुपये का घाटा दिखाया था।
गौरतलब है कि आम बजट, अंतरिम बजट और ब्लैक बजट के अलावा भी बजट के कुछ और प्रकार होते है। सबसे प्रमुख होता है आम बजट। आमतौर पर देश में यही पेश भी किया जाता है। जानकरी के लिए बता दें , इसे संविधान के अनुच्छेद 112 के तहत ही संसद में पेश किया जाता है।तो वहीं, अंतरिम बजट को अनुच्छेद 116 के तहत पेश किया जाता है। अंतरिम बजट आम चुनाव वाले वर्षों में पेश होता है।
इस से पहले आखिरी बार वर्ष 2019 में अंतरिम बजट पेश हुआ था। अब अगले साल 2024 में भी अंतरिम बजट पेश होगा। अंतरिम बजट में सरकार कोई नीतिगत फैसला नहीं ले सकती है और न ही कोई नया टैक्स जारी करती है। बजट के यही दो प्रकार सबसे प्रचलित होते है। ब्लैक बजट के बारे में हमने आपको ऊपर विस्तार से बताया दिया था। इनके अलावा दो और बजट भी होते है – निष्पादन बजट और शून्य आधारित बजट।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…