देश-प्रदेश

What is Agusta Westland Deal Case: जानिए क्या है अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामला, जिसमें बिचौलिए क्रिश्चिन मिशेल को भारत लाया गया

नई दिल्ली. अगस्ता वेस्टलैंड मामले में बिचौलिये की भूमिका में रहे क्रिश्चियन मिशेल की पेशी आज सीबीआई कोर्ट में होगी. इस मामले में पूर्व वायुसेना एस पी त्यागी को गिरफ्तार किया गया. बता दें कि सीबीआई के मुताबिक अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉपटर की खरीदारी के समय इस डील में 12 प्रतिशत कमीशन लिया गया और इस पूरे मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एस पी त्यागी की भूमिका भी संदिग्ध है.

क्या है अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला?

वाजपेयी सरकार
साल 1999 में देश में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार सत्ता में थी. उस समय वीवीआईपी लोगों के आने-जाने के लिए इंडियन एयरफोर्स के MI-8 हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल होता था. हालांकि इन हेलिकॉप्टरों के पुराने हो जाने के कारण सरकार ने इन्हें बदलने का फैसला किया. इसी के बाद नए हैलिकॉप्टर खरीदने की प्रक्रिया शुरू हुई. मार्च 2002 में हेलिकॉप्टर खरीदने के लिए सरकार ने टेंडर डाला. दुनियाभर की कई कंपनियों ने टेंडर भरा पर किसी कारण से प्रपोजल कुछ सालों के लिए टल गया.

डील का क्लॉज
2005 में वाजपेयी सरकार के बाद आई मनमोहन सिंह सरकार ने हेलिकॉप्टर खरीदीने की प्रक्रिया फिर शुरू की. इसे साल 2010 में मंजूरी मिली. यूपीए कैबिनेट कमेटी ने 3600 करोड़ रुपये के 12 हेलिकॉप्टर्स लेने के प्रपोजल को पास किया. इसी साल यूपीए सरकार ने इंटीग्रेटी क्लॉज लागू किया. इस क्लॉज के मुताबिक हर रक्षा सौदे से पहले ये क्लॉज साइन किया जाएगा कि कभी यदि डील के दौरान किसी बिचौलिये का इस्तेमाल हुआ तो डील रद्द कर दी जाएगी. प्रपोजल पास होने के बाद रक्षा मंत्रालय ने इटली की हेलिकॉप्टर कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड से सौदा तय किया. इस कॉन्ट्रेक्ट को पाकर अगस्टा वेस्टलैंड ने अमेरिकी कंपनी  सिकोर्सिकी एयरक्राफ्ट समेत कई कंपनियों को पछाड़ा.

रिश्वतखोरी
फरवरी 2012 में इटली के जांच अधिकारियों ने डील को गलत बताया. इटली की जांच एजेंसियों ने कहा, ‘अगस्टा वेस्टलैंड की पैरेंट कंपनी फिनमैकेनिका ने डील हासिल करने के लिए इंडिया के कुछ नेता और अधिकारियों को रिश्वत दी.’ इसी के बाद डील कराने में तीन दलालों, क्रिस्टियन मिशेल, गाइडो हास्चके और पीटर हुलैट के शामिल होने का पता चला. 2012 में इस मामले को लेकर इटली कोर्ट में केस दर्ज किया गया. भारत तक भी ये खबर पहुंची. उस समय केंद्र में बैठी यूपीए-2 सरकार निशाने पर आई. भारतीय रक्षा मंत्रालय ने रोम में भारतीय दूतावास से रिपोर्ट मांगी. जांच बढ़ती गई और पूरा मामला सामने आने लगा. फरवरी 2013 में अगस्टा वेस्टलैंड की पैरेंट कंपनी फिनमकेनिका के सीईओ ब्रूनो स्पैगनोलिनी को इटली पुलिस ने गिरफ्तार किया. भारत के साथ हुए कंपनी के सौदे को रोक दिया गया. कंपनी पर कॉन्ट्रेक्ट हासिल करने के लिए करीब 375 करोड़ रुपये रिश्वत में देने का आरोप लगा. इस हिसाब से खरीदे जा रहे 12 में से एक हेलिकॉप्टर रिश्वत में दे दिया गया.

सीबीआई के पास केस
2013 में ये मामला सीबीआई को सौंपा गया. सीबीआई की जांच में पता चला कि कंपनी और भारत सरकार के बीच सौदा कराने के लिए दलाल कुछ कोड-वर्ड इस्तेमाल करते हैं. बताया गया कि ये कोड-वर्ड POL, AF, FAM, BUR हैं. इन्हीं कोडवर्ड्स के जरिए लोगों में रिश्वत बांटी गई. अंदाजा लगाया गया कि POL से पॉलिटिक्ल, AF से एयरफोर्स, FAM से फैनमैकेनिका और BUR से ब्यूरोक्रेट्स था. रिश्वत और हेलिकॉप्टर्स घोटाले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी समेत 11 लोगों का नाम आया. सीबीआई ने सभी के खिलाफ जांच शुरू की. सरकार ने 2014 में इस सौदे को रद्द करने की घोषणा कर दी.

Agusta Westland Deal Case:अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले का बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल लाया गया दिल्ली, बुधवार को सीबीआई कोर्ट में होगी पेशी

अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटालाः भारत लाया जाएगा बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल जेम्स, दुबई की अदालत का फैसला

Aanchal Pandey

Recent Posts

ये 4 राशियां होने वाली हैं मालामाल, सूर्य के गोचर से होगा तगड़ा लाभ, हर कार्य में मिलेगी दुगनी तरक्की

सूर्य का राशियों में गोचर बेहद शुभ रहेगा, जबकि कुछ को सतर्क रहने की सलाह…

18 minutes ago

सिदरा में तिरुपति मंदिर के पास बम धमाके की सूचना, तलाशी अभियान शुरू

तिरुपति बालाजी मंदिर के पास सिदरा में संदिग्ध विस्फोटक (आईईडी) की सूचना के बाद सुरक्षा…

47 minutes ago

खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे: स्वरा भास्कर ने पति की हार का ठीकरा EVM पर फोड़ा, फहाद बोले EC जाऊंगा

स्वरा भास्कर ने अपने पति की इस करारी हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्वरा…

1 hour ago

आईपीएल मॉक ऑक्शन में पंजाब ने लगाया सबसे बड़ा दांव, जानिए कौन सा खिलाड़ी कितने में बिका

आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे  मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…

10 hours ago