नई दिल्ली: पीएम मोदी आज और कल यानी 8 और 9 जुलाई को दो दिन रूस के दौरे पर रहेंगे. तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद पीएम मोदी का ये पहला रूस दौरा है. भारत के लिए यह दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण हो गया है, क्योंकि एकतरफ नाटो देशों का सम्मेलन हो रहा है तो दूसरी तरफ घरेलू मोर्चे पर विपक्ष चीन की बढ़ती हिमाकत को लेकर चिंता व्यक्त कर रहा है. रूस भारत का बहुत पुराना मित्र है पर बदलते परिदृश्य में भारत अमेरिका समेत पश्चिमी देशों के भी करीब आ चुका है. दूसरी तरफ रूस चीन के करीब जाता दिख रहा है. जाहिर है कि मोदी के रूस दौरे पर न केवल पश्चिम की नजर है, बल्कि चीन की भी निगाहें हैं. मोदी के पास मौका है कि वह रूस से दोस्ती के जरिए चीन को संदेश दें. इन सबके बीच ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें पांच सवाल पूछे गए जिसका चौंकाने वाला परिणाम सामने आया है.
Q. कूटनीति के लिहाज़ से महाशक्तियों में भारत का सबसे पक्का दोस्त आप किसको मानते हैं?
अमेरिका- 20.00%
रूस- 49.00%
दोनों- 26.00%
कह नहीं सकते- 5.00%
Q. पीएम मोदी और पुतिन की मीटिंग भारत के लिए अहम क्यों है?
चीन-पाक को पैग़ाम- 6.00%
हथियारों की डील- 9.00%
सस्ते तेल की खरीद- 28.00%
दुनिया में मोदी का दम- 51.00%
कह नहीं सकते- 6.00%
Q. क्या पीएम मोदी की पुतिन से अपील यूक्रेन जंंग को रोकने में कारगर साबित होगी?
हाँ- 75.00%
नहीं- 22.00%
कह नहीं सकते- 3.00%
Q. क्या पीएम मोदी के मॉस्को विज़िट से रूस की सेना में भारतीयों की भर्ती पर रोक लगेगी?
हाँ- 45.00%
नहीं- 42.00%
कह नहीं सकते- 13.00%
Q. NATO समिट के बीच मोदी-पुतिन की मुलाक़ात की टाइमिंग को लेकर आपकी क्या राय है?
टाइमिंग सही- 60.00%
टाइमिंग ग़लत- 3.00%
टाइमिंग की चर्चा बेकार- 27.00%
कह नहीं सकते- 10.00%
बिहार में मानसून आते ही बढ़े सब्जियों के दाम, ‘महंगाई का जेब पर पड़ रहा असर’
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…