September 20, 2024
  • होम
  • सांसदों की संख्या बढ़ गई तो क्या वो… केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने 'मंच' से विपक्ष को जमकर घेरा

सांसदों की संख्या बढ़ गई तो क्या वो… केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने 'मंच' से विपक्ष को जमकर घेरा

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : July 30, 2024, 4:51 pm IST

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राजनीतिक दिग्गजों के सबसे बड़े कार्यक्रम ‘मंच’ (iTV Manch) से विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव-2024 के बाद संसद में विपक्षी दलों के सांसदों की संख्या बढ़ गई तो इसका मतलब ये नहीं है कि वो लोग सदन में शोर-शराबा करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन विपक्षी दलों के गठबंधन- I.N.D.A. का आधार ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) का विरोध है.

प्रधानमंत्री की आवाज दबाने की कोशिश

प्रह्लाद जोशी ने iTV मंच पर आगे कहा कि विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में बोलने नहीं देता है. जब पीएम भाषण देते हैं तब विपक्षी सांसद शोरगुल करने लगते हैं. विपक्षी सांसद सदन के अंदर पीएम मोदी का गला घोंटने का काम करते हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संसद के अंदर प्रधानमंत्री की आवाज को दबाने की कोशिश हमारे लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.

बिल्कुल तर्कहीन बातें करते हैं राहुल गांधी

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री जोशी ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल पूरी तरह से तर्कहीन बाते करते हैं. उन्हें (राहुल) कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है. प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूब गई है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों को जगाना मुश्किल है क्योंकि ये लोग सोने का नाटक कर रहे हैं. नींद का नाटक करने वाले लोगों को जगाना मुश्किल होता है.

यह भी पढ़ें-

कांग्रेस ने देश को कई बार बांटा…इंडिया न्यूज़ के मंच पर गजेंद्र सिंह शेखावत बोले

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन