• होम
  • देश-प्रदेश
  • केजरीवाल के घर में स्वाति मालीवाल के साथ ऐसा क्या हुआ कि बुलानी पड़ी पुलिस?

केजरीवाल के घर में स्वाति मालीवाल के साथ ऐसा क्या हुआ कि बुलानी पड़ी पुलिस?

नई दिल्ली, Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट हुई है सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मालीवाल के साथ सोमवार सुबह सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर मारपीट हुई है। केजरीवाल के पीए […]

Swati Maliwal
inkhbar News
  • May 13, 2024 4:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली, Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट हुई है सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मालीवाल के साथ सोमवार सुबह सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर मारपीट हुई है। केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगा है।

ऐसा बताया जा रहा है कि इस संबंध में मुख्यमंत्री आवास से सुबह करीब 9 बजे पीसीआर कॉल आई थी। कॉल के बाद दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री आवास पहुंची। हालांकि प्रोटोकॉल की वजह से पुलिस आवास के अंदर नहीं जा सकी।

दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, जब पुलिस दिल्ली सीएम आवास पर पहुंची तो वहां स्वाति नहीं मिलीं. इसके बाद पुलिस ने स्वाति मालीवाल को फोन किया तो उन्होंने कहा कि वह पहले मीडिया से बात करेंगी. इसके बाद थाने में आकर शिकायत करेंगी. इस बीच दिल्ली पुलिस की डेली डायरी की तस्वीर सामने आई है. जिसमें दर्ज एंट्री में लिखा गया है कि कॉलर ने कहा कि अभी सीएम के घर पर हूं. उन्होंने अपने पीए विभव कुमार के साथ बुरी तरह मारपीट की है।

बीजेपी ने बोला हमला

वहीं इस मामले पर बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में, उनके उकसाने पर, उनके OSD ने स्वाति मालीवाल पर हाथ उठाया है, उनके साथ दुर्व्यव्हार किया है। उन्होंने कहा कि अगर यह सच है तो भाजपा इसकी अभद्र निंदा करती है। ये शर्मसार करने वाली बात है और इसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जवाबदेही बनती है कि अगर उनकी पार्टी की एक महिला सांसद, उन्हीं की मौजूदगी में, उन्हीं के घर पर सुरक्षित नहीं है तो दिल्ली की बेटियां कैसे सुरक्षित हैं?

यह भी पढ़ें-

Video: फिर से विवादों में माधवी लता, हैदराबाद में बुर्का हटवाकर चेक की वोटर ID

Phase 4 Voting Live: मैं भारतीय राष्ट्रवाद का चेहरा हूं…मतदान के बाद ओवैसी ने भाजपा को दिया जवाब