Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • खुलासा: ‘मूसेवाला की सुरक्षा हटा ली गई है..’ कहकर एक दिन पहले आया था शूटर का कॉल

खुलासा: ‘मूसेवाला की सुरक्षा हटा ली गई है..’ कहकर एक दिन पहले आया था शूटर का कॉल

चंडीगढ़: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एक और खुलासा हुआ है. यह खुलासा इस हत्या को अंजाम देने वाले शूटर्स के कॉल को लेकर हुआ है. जानकारी के अनुसार यह कॉल कनाडा से आई थी. जहां शूटर्स को इस बात की जानकारी दी गई थी कि सिंगर की सुरक्षा राज्य सरकार ने हटा ली […]

Advertisement
  • July 9, 2022 3:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एक और खुलासा हुआ है. यह खुलासा इस हत्या को अंजाम देने वाले शूटर्स के कॉल को लेकर हुआ है. जानकारी के अनुसार यह कॉल कनाडा से आई थी. जहां शूटर्स को इस बात की जानकारी दी गई थी कि सिंगर की सुरक्षा राज्य सरकार ने हटा ली है और अब उन्हें अपने काम को अंजाम देना है. शूटर्स को जानकारी दी गई थी कि मूसेवाला की सुरक्षा हटा ली गई है, इसलिए काम को तुरंत अंजाम दो.

फ़ोन पर मिली जानकारी

29 मई का दिन पूरे देश के लिए बेहद डरा देने वाला था. यह वही काला दिन था, जब सिद्दू मूसेवाला की हत्या को अंजाम दिया गया. हत्या से एक दिन पहले पंजाब के मानसा में 28 मई को कनाडा से शूटर्स को कॉल आया था. कनाडा से आई इस कॉल में मूसेवाला की सुरक्षा हटाए जाने की जानकारी दी गई थी और वारदात को तुरंतअंजाम देने का आदेश दिया गया था. आपको बताते हैं कि आखिर इस हत्याकांड के एक दिन पहले क्या-क्या हुआ?

28 मई 

सुबह 11 बजे प्रियव्रत फौजी के मोबाइल पर कनाडा से गोल्डी बराड़ का फोन आता है. गोल्डी ने हत्या को अंजाम देने वाले शूटर से फोन पर कहा -*हैलो फौजी… सुन, मूसेवाला की सुरक्षा हटा ली गई है और अब बाकी लड़कों के साथ तुझे कल ही यानी 29 मई को हर हाल में काम को अंजाम देना है. दूसरी तरफ फौजी इस आदेश को मानता है और कहता है- जी डॉक्टर साहब, काम हो जाएगा. मेरी टीम तैयार है. बता दें, कि गोल्डी बराड़ का गैंग उसे नाम या भाई नहीं, बल्कि डॉक्टर कहकर बुलाता है. इस एक आदेश के बाद इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया।

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement