मोहाली। पंजाब की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के एमएमएस कांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। 60 छात्राओं की कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के मामले में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जांच के आदेश दे दिए हैं। फिलहाल यूनिवर्सिटी में एक हफ्ते की छुट्टी की घोषणा कर दी गई है।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी प्रशासन ने रातोंरात हॉस्टल गर्ल्स हॉस्टल के सभी वार्डन को बदल दिया है। इसके साथ ही आरोपी लड़की से पूछताछ करने वाली वार्डन समेत दो को सस्पेंड भी किया गया है।
आपत्तिजनक वीडियो वायरल मामले में तनाव पूर्ण माहौल को देखते हुए कैंपस में 6 दिन के लिए सभी क्लासेस को सस्पेंड कर दी गई है। छुट्टी की घोषणा के बाद डरी-सहमी छात्राओं ने हॉस्टल को छोड़ना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि वो हॉस्टल में असुरक्षित महसूस कर रही हैं।
बता दें कि एमएमएस लीक मामले में अब तक पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाली लड़की, उसका बॉयफ्रेंड और एक अन्य लड़का शामिल है। हिमाचल के शिमला से गिरफ्तार किए गए दोनों लड़कों पर वीडियो वायरल करने का आरोप है।
इस मामले में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से आज पंजाब पुलिस पूछताछ करेगी। इसके साथ आज ही सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने पूरे मामले की जांच के लिए पांच सदस्यों की एक कमेटी बनाई है, जो केस में बरती गई लापरवाही पर मैनेजमेंट को रिपोर्ट सौंपेगी।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने रविवार देर रात कैंपस में दोबारा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन इस मामले को दबाना चाहता है। इसी बीच स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के सामने अपनी मांग रखी। जिसमें इस मामले की पारदर्शी जांच अस्पताल में भर्ती स्टूडेंट्स को मुआवजा और हॉस्टल के सभी वार्डन बदलने की मांग शामिल है।
बता दें कि रविवार को मोहाली पुलिस ने इस केस को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें मोहाली के एसएसपी विवेकशील सोनी ने दावा किया था कि किसी भी छात्रा का वीडियो वायरल नहीं हुआ है, स्टूडेंट्स गलतफहमी का शिकार हुए हैं। इसी बात को लेकर यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स भड़क गए और कैंपस में भारी हंगामा किया।
गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स का कहना है कि जब आरोपी लड़की ने खुद ये बात कबूल की है कि उसने हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं का वीडियो बनाकर अपने दोस्त को भेजा था, तो फिर पुलिस इस मामले में लीपापोती क्यो कर रही है। विरोध-प्रदर्शन में शामिल एक लड़की ने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस की मिलीभiत की वजह से उनमें नाराजगी है।
Mohali MMS Scandal: पुलिस का बड़ा खुलासा- आरोपी लड़की ने सिर्फ अपना ही वीडियो बनाया, किसी और का नहीं
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…