लखनऊ: सियाचिन में अपने साथियों को बचाने के दौरान शहीद हुए कैप्टन अंशुमान सिंह के परिवार को उनके साहस और बहादुरी के लिए राष्ट्रपति ने 5 जुलाई 2024 को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया. कीर्ति चक्र लेने शहीद अंशुमान की पत्नी और उनकी मां गई थी. इसी बीच शहीद के माता-पिता ने अपना दर्द बयां किया है. शहीद की मां ने कहा है कि बहू स्मृति मेरे बेटे का सारा सामान लेकर चली गई है. वहीं अब कैप्टन अंशुमान सिंह के माता-पिता के आरोपों पर शहीद की पत्नी स्मृति सिंह की प्रतिक्रिया भी आ गई है. आइए जानते हैं स्मृति ने क्या कहा है…
कैप्टन अंशुमान के माता-पिता के आरोपों पर स्मृति ने एक निजी समाचार पत्र से बातचीत की है. उन्होंने कहा है कि मुझे अभी कोई जानकारी नहीं है. जिसकी जैसी सोच होती है, वो वैसा ही कहेगा. मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं है. बता दें कि अंशुमान सिंह की पत्नी स्मृति पेशे से बैंकर हैं.
बता दें कि शहीद अंशुमान की मां का कहना है कि उनकी बहू अपने पति के पहले बरसी पर भी नहीं आई थी. उन्होंने कहा कि बेटे की बरसी पर घर में पूजा होती है, जिसमें पत्नी का होना बेहद जरूरी होता है. हमने बहू को फ़ोन किया कि आपको एक दिन के लिए पूजा में आना पड़ेगा. पहले तो उसने कहा कि मम्मी मैं आऊंगी लेकिन बाद में उसने मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया. इतना ही नहीं बेटे का कीर्ति सम्मान लेने जब वो राष्ट्रपति भवन पहुंची उस दौरान भी उनके बीच कोई बातचीत नहीं हुई.
शहीद अंशुमान सिंह के पिता राम प्रताप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने बेटे की खुशी के लिए स्मृति से उसकी शादी की थी. दोनों परिवार बेहद खुश थे और बड़े शौक अरमान से ये शादी हुई. शादी के बाद स्मृति अपनी ननद के साथ नोएडा में बीडीएस की पढ़ाई करने लगी. 19 जुलाई को जब उनका बेटा शहीद हुआ तो वो गोरखपुर आईं. हालांकि 13वीं के अगले दिन ही जाने की जिद्द करने लगी. स्मृति के पिता ने पूरी जिंदगी का हवाला दिया तो मैंने कहा अब ये मेरी बेटी है. अगर स्मृति चाहेगी तो हम दोनों मिलकर खुशी खुशी इसकी शादी करेंगे. मैं उसे एक पिता की हैसियत से विदा करूंगा लेकिन स्मृति जब गई तो नोएडा से उनके बेटे का सारा सामान लेकर चली गईं.
इकलौते बेटे के शहीद होने पर बेसहारा हुए बूढ़े मां-बाप, पैसे और सोना लेकर मायके चली गई बहू
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…