नई दिल्ली: अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में छपे ओपिनियन लेख को लेकर इस समय खूब चर्चा हो रही है. दरअसल यह लेख कश्मीर में प्रेस की स्वतंत्रता पर आधारित है जो शुक्रवार (10 मार्च) को न्यूयॉर्क टाइम्स में छपा था. भारत ने भी इस लेख पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और इसे शरारती और काल्पनिक करार दिया है.
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस संबंध में ट्वीट किया है. अपने इस ट्वीट में वह लिखते हैं, “काफी पहले ही न्यूयॉर्क टाइम्स भारत के बारे में कुछ भी प्रकाशित करते समय तटस्थ होना बहुत पीछे छोड़ चुका है. कश्मीर में प्रेस की स्वतंत्रता को लेकर NYT का तथाकथित ओपिनियन अंश शरारती और काल्पनिक है. इसे प्रकाशित करने का उद्देश्य भारत और उसके लोकतांत्रिक संस्थानों के बारे में प्रोपेगैंडा फैलाना है.” बता दें, अनुराग ठाकुर ने यह कड़ी प्रतिक्रिया उस समय दी जब विश्व के जाने-माने समाचार पत्र ‘न्यूयार्क टाइम्स’ का कश्मीर और उससे जुड़ी सूचनाओं पर कथित प्रतिबंधों से जुड़ा लेख सामने आया था.
सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने आगे अपने ट्वीट में कहा, “भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के बारे में न्यूयॉर्क टाइम्स समेत कुछ अन्य विदेशी मीडिया झूठ फैला रहे हैं. यह झूठ काफी लंबे समय तक नहीं चल सकता है.” वह आगे लिखते हैं, ” न्यूयार्क टाइम्स में कश्मीर में परेश की स्वतंत्रता के बारे में फैलाया गया झूठ निंदनीय है. भारतीय प्रेस की स्वतंत्रता अन्य मौलिक अधिकारों की तरह ही प्रभावी है. भारत में लोकतंत्र है और हम लोग बहुत परिपक्व हैं. हमें एजेंडे से चलने वाली समाचार पत्र से लोकतंत्र सीखने की कोई जरूरत नहीं है. भारतीय इस तरह की मानसिकता वाले लोगों को भारत की धरती पर निर्णायक एजेंडे को चलाने नहीं देंगे.”
उन्होंने आगे आरोप लगाया है कि कुछ विदेशी मीडिआ लोकतंत्र और बहुलतावादी समाज के बारे में झूठ बोलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है.
बता दें, बुधवार को ‘India Is Arming Villagers in One of Earth’s Most Militarized Places’ से अमेरिकी अखबार न्यूयार्क टाइम्स ने एक ओपिनियन लेख छापा है. इस लेख में लिखा है कि भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर में हजारों नागरिकों को हथियार उठाने के लिए मजबूर कर दिया है. यह स्थान लंबे समय से अशांत है जिसे नियंत्रित करने के लिए यह रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आक्रामक रुख की सीमा को दिखाता है.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…