नई दिल्ली: अभिनेता सोनू सूद पर त्योहारों में भेदभाव करने का आरोप लगा है. सोशल मीडिया पर लोगों ने आरोप लगाया है कि सोनू ने ईद और बकरीद के मौके पर तो दिल खोलकर बधाई दी लेकिन रक्षा बंधन के मौके पर वह ज्ञान देने लगे. बता दें कि सोनू सूद रक्षा बंधन पर की […]
नई दिल्ली: अभिनेता सोनू सूद पर त्योहारों में भेदभाव करने का आरोप लगा है. सोशल मीडिया पर लोगों ने आरोप लगाया है कि सोनू ने ईद और बकरीद के मौके पर तो दिल खोलकर बधाई दी लेकिन रक्षा बंधन के मौके पर वह ज्ञान देने लगे. बता दें कि सोनू सूद रक्षा बंधन पर की गई अपनी सोशल मीडिया टिप्पणियों को लेकर निशाने पर आ गए हैं.
सोनू सूद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रक्षाबंधन को लेकर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि हमारा रक्षा बंधन का त्योहार तभी पूरा होगा जब हर महिला सुरक्षित महसूस करेगी. हर दिन और हर जगह.
Our celebration of Rakshabandhan will be complete when every woman feels safe, every day and everywhere.🇮🇳
— sonu sood (@SonuSood) August 19, 2024
सोनू सूद की इस पोस्ट पर लोग भड़क गए हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे धार्मिक आधार पर भेदभाव बताया है. उनका कहना है कि सोनू ईद के मौके पर तो बहुत अच्छी-अच्छी बातें लिखकर बधाई देते हैं लेकिन रक्षा बंधन, दिवाली और होली पर वो ज्ञान देने लगते हैं.
कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि मुस्लिमों की थूकी हुई बिरयानी खाने वाले सोनू रक्षाबंधन पर महिला सुरक्षा पर ज्ञान दे रहे हैं. मालूम हो कि कुछ दिनों पहले सोनू सूद ने बिरयानी पर थूक रहे एक शख्स की वीडियो पर रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा था कि जब शबरी भगवान राम के जूठे बेर खा सकती हैं. तो मैं भी ऐसी बिरयानी खा सकता हूं.
सोनू सूद ने थूक लगी रोटी को बताया शबरी के बेर, कंगना रनौत भड़की