Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अंबानी को लुटेरा कहने वालों पर क्या बोले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद?

अंबानी को लुटेरा कहने वालों पर क्या बोले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद?

Shankaracharya Avimukteshwaranand: रिलांयस के मालिक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी लगातार चर्चा में बनी रही. अब इस शादी में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के शामिल होने पर नया विवाद छिड़ गया है. इसपर खुद शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने टिप्पणी करते हुए कहा कि हमारे धर्म में वानप्रस्थ आश्रम का महत्वपूर्ण स्थान […]

Advertisement
mukesh ambani
  • July 17, 2024 7:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Shankaracharya Avimukteshwaranand: रिलांयस के मालिक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी लगातार चर्चा में बनी रही. अब इस शादी में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के शामिल होने पर नया विवाद छिड़ गया है. इसपर खुद शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने टिप्पणी करते हुए कहा कि हमारे धर्म में वानप्रस्थ आश्रम का महत्वपूर्ण स्थान है. इसलिए शादी में साधुओं का शामिल होना गलत नहीं है.

उद्योगपति समाज का स्तंभ

शंकराचार्य ने कहा कि सच्चाई ये है कि देश के अभी तक के सभी प्रधानमंत्री ने उद्योगपतियों को समय-समय पर बड़े-बड़े पैकेज की राहत दी है. क्योंकि उद्योगपतियों का हमारी अर्थव्यवस्था को बनाए रखने में अहम योगदान होता है. उनके बिना देश को चलना मुश्किल हो जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों को बुरा-भला कहना या लुटेरा कहना ये राजनीतिक भाषा किसी की हो सकती है और हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है.मगर सच्चाई यह है कि उद्योगपति समाज का स्तंभ हैं

शराब और मांस नहीं परोसा गया

अंबानी परिवार के शादी समारोह में शामिल होने पर शंकराचार्य ने बताया अंबानी परिवार ने अपने छोटे बेटे का शादी किया. इस शादी का लंबे समय तक कार्यक्रम आयोजित किए गए, लेकिन किसी भी कार्यक्रम में शराब नहीं परोसी गई. इसके अलावा किसी कार्यक्रम में मांसहारी भोजन भी नहीं परोसा गया. भारतीय संस्कृति के अतंर्गत ये विवाह संपन्न किया गया .इसलिए हम भी आशीर्वाद देने वहां पहुंचे.

ये भी पढ़े :CM सैनी का ऐलान, हरियाणा में अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में मिलेगा 10% आरक्षण

Advertisement