Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • वोटिंग वाले दिन ये क्या कर बैठीं शैलजा! अब कई सीटों पर नुकसान झेलेगी कांग्रेस

वोटिंग वाले दिन ये क्या कर बैठीं शैलजा! अब कई सीटों पर नुकसान झेलेगी कांग्रेस

चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा में आज यानी 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. इस बीच कांग्रेस महासचिव और सिरसा से लोकसभा सांसद कुमारी शैलजा ने बड़ा बयान दिया है. मतदान करने पहुंचीं शैलजा ने कहा है कि मुख्यमंत्री पद पर दावा एक-दो बार नहीं होता है. सीएम पद पर दावा-दावा होता […]

Advertisement
वोटिंग वाले दिन ये क्या कर बैठीं शैलजा! अब कई सीटों पर नुकसान झेलेगी कांग्रेस
  • October 5, 2024 4:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा में आज यानी 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. इस बीच कांग्रेस महासचिव और सिरसा से लोकसभा सांसद कुमारी शैलजा ने बड़ा बयान दिया है. मतदान करने पहुंचीं शैलजा ने कहा है कि मुख्यमंत्री पद पर दावा एक-दो बार नहीं होता है. सीएम पद पर दावा-दावा होता है.

संदेश देने की कोशिश

बता दें कि शैलजा ने वोटिंग वाले दिन सीएम पद पर दावा ठोक कर कांग्रेस आलाकमान और समर्थकों को संदेश देने की कोशिश की है. उनके इस तरह से बार-बार मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी ठोकने से कांग्रेस की अंतर्कलह सामने आ रही है. मालूम हो कि कुमारी शैलजा दलित समाज की बड़ी नेता हैं. टिकट बंटवारे में आलाकमान ने उनसे ज्यादा भूपेंद्र हुड्डा गुट को तवज्जों दी है. ऐसे में अगर शैलजा के समर्थकों के बीच उनकी नेता को किनारे किए जाने का संदेश गया तो कांग्रेस को नुकसान झेलना पड़ सकता है.

कल भी किया था दावा

कुमारी शैलजा ने वोटिंग के एक दिन पहले यानी कल भी सीएम पद पर दावा किया था. उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव जीतती है तो मुख्यमंत्री का चयन पार्टी आलाकमान करेगा, लेकिन उनको नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. गौरतलब है कि शैलजा ने इस विधानसभा चुनाव में जितने भी इंटरव्यू दिए हैं, लगभग सभी में उन्होंने सीएम पद पर अपनी दावेदारी ठोकी है.

यह भी पढ़ें-

हरियाणा चुनाव : इन सीटों पर सबकी निगाहें, प्रमुख चेहरों की साख दांव पर

Advertisement