नई दिल्ली: कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं. उनके इस दौरे की शुरुआत से ही बयानबाजी जारी है. अब राहुल गांधी के एक बयान से विवाद खड़ा हो गया है जिसमें उन्होंने दलितों को लेकर टिप्पणी की थी. अब राहुल गांधी के इस बयान पर BSP चीफ मायावती ने पलटवार किया है.
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर राहुल गांधी को जवाब दिया है और कहा है कि भारत के करोड़ों दलितों व मुस्लिम समाज की दयनीय दशा एवं उनके जान-माल, मजहब की असुरक्षा आदि के बारे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष द्वारा अमेरिकी दौरे में दिया गया बयान वो कड़वी सच्चाई है जिसके लिए कांग्रेस, BJP और अन्य पार्टियों की सरकारें पूरी तरह से दोषी हैं. इतना ही नहीं मायावती ने अगले ट्वीट में लिखा है कि उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में कांग्रेस की सरकार रही हो या बीजेपी की या समाजवादी पार्टी की, हर स्तर पर बहुसंख्यक बहुजन समाज के गरीबों व वंचितों पर अन्याय-अत्याचार और शोषण आम बात है. उन्होंने आगे कहा कि यूपी में केवल बीएसपी की सरकार ही ऐसी थी जिसने कानून द्वारा कानून का राज स्थापित किया और सबके साथ न्याय किया।
दरअसल अमेरिका दौरे के दौरान राहुल गांधी ने बुधवार को कहा था कि आज भारत में मुस्लिमों के साथ जो हो रहा है वह 1980 में दलितों के साथ हुआ था. भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी सरकार के कुछ काम का प्रभाव अल्पसंख्यक और दलित व आदिवासी समुदायों पर पड़ा है. अमेरिका में एक कार्यक्रम में बोलते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दावा भी किया था कि अगले तीन-चार विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी बीजेपी का सफाया कर देगी. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस के पास इस बार भाजपा को हारने के लिए पर्याप्त चीज़ें हैं.
राजस्थान: CM गहलोत का चुनाव से पहले बड़ा ऐलान, 100 यूनिट बिजली फ्री देगी सरकार
कांग्रेस हाईकमान की राजस्थान में सुलह की कोशिश नाकाम! पायलट बोले- मांगों से कोई समझौता नहीं
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…