Sitaram Yechury Death: सीताराम येचुरी के निधन पर पीएम मोदी ने क्या कहा?

नई दिल्ली: कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी का गुरुवार-12 सितंबर को निधन हो गया. येचुरी ने 72 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है. बता दें कि तेज बुखार के बाद येचुरी 19 अगस्त को AIIMS-दिल्ली में भर्ती हुए थे. पिछले 25 दिन से उनका यहां पर इलाज चल रहा था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीताराम येचुरी के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘श्री सीताराम येचुरी जी के निधन से दुःख हुआ. वह वामपंथ के अग्रणी प्रकाश थे और राजनीतिक स्पेक्ट्रम से जुड़ने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाते थे. उन्होंने एक प्रभावी सांसद के रूप में भी अपनी पहचान बनाई. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. ॐ शांति.’

राहुल गांधी ने किया दोस्त को याद

सीताराम येचुरी के निधन पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी अपने दोस्त को याद किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘सीताराम येचुरी मेरे काफी अच्छे दोस्त थे. वे भारतीय विचारों के सत्ते रक्षक थे और देश को अच्छी तरह से जानते-समझते थे. मैं उनकी साथ की गई अपनी लंबी चर्चाओं को काफी याद करूंगा. इस दुख की घड़ी में उनके परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.

यह भी पढ़ें-

सीएम योगी ने राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया,कहा राजनीति स्वार्थ के लिए बांट रहे देश

Tags

inkhabarPM modisitaram yechurySitaram Yechury NewsSitaram Yechury passes away
विज्ञापन