नई दिल्ली: भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच दिया है. ब्रांज मेडल के मुकाबले में भारत की हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 से मात दे दी है. बता दें कि पेरिस से पहले टोक्यो ओलंपिक में भी भारतीय टीम ने ब्रांज मेडल जीता था. हॉकी टीम की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र […]
नई दिल्ली: भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच दिया है. ब्रांज मेडल के मुकाबले में भारत की हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 से मात दे दी है. बता दें कि पेरिस से पहले टोक्यो ओलंपिक में भी भारतीय टीम ने ब्रांज मेडल जीता था. हॉकी टीम की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बधाई दी है. आइए जानते हैं दोनों नेताओं ने क्या कहा है…
हॉकी टीम की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, एक उपलब्धि जिसे आने वाली पीढ़ियाँ याद रखेंगी! भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में चमकाया, कांस्य पदक जीता! यह और भी खास है क्योंकि यह ओलंपिक में उनका लगातार दूसरा पदक है. उनकी सफलता कौशल, दृढ़ता और टीम भावना की जीत है। उन्होंने अत्यधिक धैर्य और लचीलापन दिखाया. खिलाड़ियों को बधाई. हर भारतीय का हॉकी से भावनात्मक जुड़ाव है और यह उपलब्धि इस खेल को हमारे देश के युवाओं के बीच और भी लोकप्रिय बनाएगी.
A feat that will be cherished for generations to come!
The Indian Hockey team shines bright at the Olympics, bringing home the Bronze Medal! This is even more special because it is their second consecutive Medal at the Olympics.
Their success is a triumph of skill,…
— Narendra Modi (@narendramodi) August 8, 2024
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा है, भारतीय हॉकी टीम द्वारा अभूतपूर्व मैच – आप सभी को कांस्य पदक जीतते हुए देखकर गर्व महसूस हो रहा है. धन्यवाद श्रीजेश. उत्कृष्टता के प्रति आपकी अथक प्रतिबद्धता ने हमें प्रेरित रखा है.
Phenomenal match by the Indian Hockey Team – proud to see you all bag the Bronze Medal 🥉
Thank you, Sreejesh. Your relentless commitment to excellence has kept us inspired.#ParisOlympics2024 pic.twitter.com/cN9UYOIjD5
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 8, 2024
ओलंपिक से बाहर होते ही हॉस्पिटल में भर्ती हुई विनेश फोगट, लगा गहरा सदमा