Advertisement

WhatsApp Down: वॉट्सएप डाउन होने पर क्या बोले लोग? देखें सर्वे

नई दिल्ली: मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप का सर्वर बुधवार रात करीब 11:45 बजे डाउन हो गया. जिसकी वजह से यूजर्स को मैसेज भेजने और प्राप्त करने के दौरान समस्याओं का सामना करना पड़ा. हालांकि, आधे घंटे बाद ही सेवा पुन: बहाल हो गई. व्हाट्सएप डाउन होने के दौरान उपभोक्ताओं को ऑडियो और वीडियो कॉल जैसे संदेश […]

Advertisement
WhatsApp Down: वॉट्सएप डाउन होने पर क्या बोले लोग? देखें सर्वे
  • April 4, 2024 9:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप का सर्वर बुधवार रात करीब 11:45 बजे डाउन हो गया. जिसकी वजह से यूजर्स को मैसेज भेजने और प्राप्त करने के दौरान समस्याओं का सामना करना पड़ा. हालांकि, आधे घंटे बाद ही सेवा पुन: बहाल हो गई. व्हाट्सएप डाउन होने के दौरान उपभोक्ताओं को ऑडियो और वीडियो कॉल जैसे संदेश और सेवाओं के उपयोग में दिक्कत आईं. इस बीच iTV नेटवर्क ने एक सर्वे किया है, जिसमें यह जानने की कोशिश की गई है कि व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लोगों की जिंदगी कितना प्रभावित करते हैं.

1- सोशल मीडिया पर लोगों से कनेक्ट करने के लिए आप किस प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करते हैं?

व्हाट्सएप- 70%
एक्स- 5%
फ़ेसबुक- 14%
इंस्टाग्राम- 8%
इनमें से कोई नहीं- 3%

2- व्हाट्सएप डाउन हो जाने से आप का कौन सा काम रूक जाता है?

दोस्तों से चैटिंग- 31%
दफ्तर के मैसेज- 28%
सोसाइटी के संवाद- 5%
स्कूल के मैसेज- 9%
राजनीतिक कैंपेन- 7%
इनमें से कोई नहीं- 20%

3- व्हाट्सएप के फ़ीचर्स में आप सबसे ज़्यादा किसका इस्तेमाल करते हैं?

वन टू वन चैट- 44%
ग्रुप चैट- 22%
स्टेटस बदलना- 10%
प्रोफ़ाइल पिक- 7%
व्हाट्सएप पेमेंट्स- 5%
व्हाट्स एप चैनल- 8%
कह नहीं सकते- 4%

4- रोज़ाना आप व्हाट्स एप का इस्तेमाल कितने वक्त‍ के लिए करते हैं?

चौबीसों घंटे सक्रिय- 8%
इस्तेमाल का टाइम फ़िक्स- 16%
3-4 घंटे का वक़्त- 48%
एक घंटे से कम- 2%
कह नहीं सकते- 2%

5- सोशल मीडिया का आपकी ज़िंदगी पर क्या असर पड़ा है?

संवाद का प्लेटफ़ॉर्म मिला- 8%
दोस्तों की तादाद बढ़ी- 12%
बड़ी हस्तियों से कनेक्शन- 2%
जानकारी का दायरा बढ़ा- 42%
समय की बर्बादी- 25%
बेवजह का तनाव- 4%
कह नहीं सकते- 7%

यह भी पढ़ें-

WhatsApp channel: पीएम मोदी के वॉट्सएप चैनल पर दो दिन के भीतर ही 1.4 मिलियन फॉलोअर्स

Advertisement