नई दिल्ली: अग्निवीर अजय कुमार सिंह के परिवार को सेना की तरफ से मुआवजे की राशि नहीं दिए जाने के राहुल गांधी के आरोप पर उनके परिजनों ने कहा कि पैसे तो मिल गए हैं, लेकिन अग्निवीर योजना बंद होनी चाहिए. रेगुलर पोस्ट होनी चाहिए. फौजी को जैसे पेंशन मिलती है, वही मिलनी चाहिए. अग्निवीर योजना बंद करके रेगुलर भर्ती होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अजय कुमार को शहीद का दर्जा नहीं दिया गया. राहुल गांधी आवाज उठा रहे हैं कि उनको शहीद का दर्जा मिलना चाहिए. अग्निवीर अजय कुमार सिंह की जनवरी 2024 में जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में बारूदी सुरंग विस्फोट में मौत हो गई थी. इन सबके बीच ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें पांच सवाल पूछे गए है, जिनका परिणाम चौकाने वाला सामने आया है जो नीचे है.
Q. क्या राहुल गांधी ने अग्निवीर अजय कुमार को लेकर संसद में झूठा बयान दिया?
हाँ-49.00%
नहीं-36.00%
कह नहीं सकते-15.00%
Q. शहीद अग्निवीर अजय कुमार को लेकर सरकारी आर्थिक मदद पर आपको किसके दावे पर यक़ीन है?
सेना का बयान-32.00%
राहुल गांधी का बयान-15.00%
अग्निवीर का परिवार- 47.00%
कह नहीं सकते- 6.00%
Q. क्या अग्निवीरों पर बयानबाज़ी के ज़रिए राहुल गांधी सेना का अपमान कर रहे हैं?
हाँ- 58.00%
नहीं- 37.00%
कह नहीं सकते- 5.00%
Q. सेना और अग्निवीरों का मॉरल डाउन करने वाली सियासत कौन कर रहा है?
कांग्रेस- 42.00%
बीजेपी-23.00%
क्षेत्रीय पार्टियाँ- 8.00%
कह नहीं सकते- 17.00%
Q. क्या अग्निवीर योजना में बदलाव पर सेना और सरकार को सोचना चाहिए?
हाँ-87.00%
नहीं- 11.00%
कह नहीं सकते-2.00%
विराट कोहली खाएंगे छोले-भटूरे, टीम इंडिया का ब्रेकफास्ट मेन्यू आया सामने
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…